Rajasthani Ghaghra: राजस्थान के दौसा की बहू और देसी गर्ल के नाम से पॉपुलर धोली मीणा यूरोप में टॉक ऑफ टाउन रहती हैं.  धोली ने यूरोप में राजस्थानी कपड़ों घाघरा लूगड़ी को अलग पहचान दिलाई है. धोली मीणा ने यूरोप में फिर से राजस्थानी पहनावे की धूम मचवा दी है. उनका राजस्थानी लुक देख यूरोपियन दुल्हन दीवानी हो गई और उसने अपनी शादी में घाघरा कैरी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थानी लुक में दिखी विदेशी दुल्हन


दौसा की बहु धोली यूरोप के माल्टा देश में रहती हैं.  उन्होंने मीडिया को बताया कि यूरोपियन देश के माल्टा में वह एक शादी में शामिल होने गई थीं, जहां धोली मीणा की राजस्थानी वेशभूषा को देखकर दुल्हन डोरियन कैटेनिया बहुत ज्यादा इंप्रेस हो गईं.  वह वेस्टर्न ड्रेस को छोड़ राजस्थानी वेशभूषा पपहनने की जिद कर बैठी. 


शादी में पहना घाघरा


जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने धौली से कहा की उसे राजस्थानी घाघरा बेहद पसंद है और वह भी इसको पहनकर शादी करना चाहती है. फिर क्या  धोनी मीणा ने भी दुल्हन के खास दिन पर उनकी ख्वाहिश पूरी कर उनका दिन और खास बना दिया. दुल्हन वेस्टर्न गाउन छोड़ राजस्थानी लुक में नजर आई.


यूरोप में राजस्थानी कल्चर का बढ़ रहा क्रेज


धोली मीणा ने बताया कि यूरोपियन लोगों में अब राजस्थानी संस्कृति को लेकर दिन ब दिन क्रेज बढ़ता रहा है.  यहां के लोग जब भी उनसे मिलते हैं, तो वह राजस्थानी संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं.  इसको लेकर यूरोपियन लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है.


Rajasthani Sanganeri Print: 16वीं शताब्दी से जुड़ा है सांगानेरी प्रिंट, राज परिवारों के लिए किया गया था शुरू, मोम-जड़ी बूटियों का होता था प्रयोग


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!