Trending : वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला घर की साफ-सफाई कर रही है. घर के अंदर हर कोने की सफाई के बाद महिला बिना डरे घर के बाहर बालकनी तक पहुंच गयी है और बेहत खतरनाक तरीक से सफाई कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला बालकनी की सफाई में इतनी खो चुकी है कि उसको ये भी नहीं पता कि वो कौन से फ्लोर के बाहर लटक कर सफाई कर रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला ने किसी सेफ्टी उपकरण का प्रयोग नहीं किया है. कुल मिलाकर सफाई के दौरान उन्हे याद भी नहीं है कि वो कहां है.


वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @sagarcasm नाम के यूज़र ने जैसे ही शेयर किया. करीब 13 लाख लोगों ने इसे देखा और  वीडियो के साथ शेयर किया गया कैप्शन है कि अगर लक्ष्मी जी इनके घर नहीं आएंगी तो किसके घर में आएंगी.


वीडियो पर कई यूज़र्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही खतरनाक वीडियो है भाई, चाची की जान भी जा सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चाची ध्यान से उल्टा कहीं लेने के देने न पड़ जाएं. तो आप क्या सोचते है वीडियों को देखकर कमेंट करके जरूर बतायें.