Viral Video: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर छा जाना चाहता है. इंटरनेट पर वायरल होने के लिए कोई अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है. कोई डांस के जरिये वायरल होते है तो कोई ज्ञान के जरिये वायरल होना चाहता है. इंटरनेट पर रातों-रात किस्मत चमकाने के लिए कुछ लोग तो दिन-रात जागते हैं लेकिन समय बदलने के साथ लोग खासकर के लड़कियां गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, इंटरनेट पर छा जाने और वायरल होने के लिए कुछ लड़कियां अपनी संस्कृति से दूर हो रही हैं. वह न तो ढंग का पहनावा पहनती हैं और न ही सही भाषा का इस्तेमाल करती हैं. कुछ लड़कियां तो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कम कपड़े पहनकर ही कैमरे के सामने आ जाती हैं. उन्हें किसी तरह की लाज-शर्म नहीं होती लेकिन इन सबके बीच राजस्थान की एक छोटी सी बच्ची ने राजस्थानी गाने पर तगड़ा डांस करके सबको हिलाकर रख दिया है.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक 7-8 साल की बच्ची को डांस करता देखेंगे. उसने राजस्थान का पारंपरिक लिबास पहन रखा है. राजस्थानी ठाठ-बाठ में जैसे ही यह प्यारी सी बच्ची डांस करना शुरू करती है, लोग इस पर से अपनी नजरें नहीं पटा पाते हैं. उसका एक-एक स्टेप इतना ज्यादा प्यारा है कि आप दिल हार जाएंगे. 



मासूम सी बच्ची राजस्थानी गाने 'मैं तो साहेब जी की रानी सा' पर गजब का डांस करके बड़े-बड़े डांसर्स को टक्कर दे देती है. उसकी स्माइल इतनी ज्यादा प्यारी है कि उससे नजरें हटाने को मन नहीं करता है.



इस वीडियो को baisa_raj99000 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 698 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं, कमेंट करे वालों की कोई कमी नहीं है. यह वीडियो सोशल मीडिया वालों को खूब पसंद आ रहा है.