हाथी ने लगाया टोल टैक्स, यहां फास्ट टैग भी नहीं करता काम Viral Video
आमतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आपकी गाड़ी पर लगा फास्ट टैग बहुत मददगार होता है. किसी भी टोल बूथ पर आप आसानी से निकल जाते हैं और आपके अकांउट से रूपये भी कट जाते हैं. लेकिन ये रोड खास हैं यहां सरकार का नहीं हाथी का कानून चलता है. हाथी ने अपना टोल बूथ जो बना लिया है...देखें वायरल वीडियो
Viral Video : आमतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आपकी गाड़ी पर लगा फास्ट टैग बहुत मददगार होता है. किसी भी टोल बूथ पर आप आसानी से निकल जाते हैं और आपके अकांउट से रूपये भी कट जाते हैं. लेकिन ये रोड खास हैं यहां सरकार का नहीं हाथी का कानून चलता है. हाथी ने अपना टोल बूथ जो बना लिया है...देखें वायरल वीडियो
जंगल के इस मस्तमौला हाथी ने अपने रूल्स बना लिए हैं. ये जैसे ही गन्ने से भरे ट्रक को देखता है. तो रोड पर आ जाता है. पहले आवाज लगाकर और रोड पर खड़े होकर ट्रक को रूकने को कहता है. और फिर ट्रक से खुद ही मन मुताबिक गन्ने निकाल कर खा जाता है.
जब पेट भर जाता है तो हाथी रास्ते से हट जाता है और ट्रक आगे चला जाता है. ये टोल टैक्स सिर्फ उस ट्रकों के लिए हैं जिसपर गन्ने लदे होते हैं, बाकी गाड़ियों से हाथी कोई टोल टैक्स नहीं लेता है. इस वीडियों को @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसको हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है.
आप भी देखें वीडियो- https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1633840171472023555