Husband-Wife Video: सोशल मीडिया पर आपने हस्बैंड वाइफ की लड़ाई से जुड़े हुए तमाम तरह के खूब मजेदार वीडियोज देखे होंगे. कुछ वीडियोज तो बहुत ज्यादा फनी होते हैं तो कुछ इंसान को असल जिंदगी में सीख देने वाले होते हैं. सोशल मीडिया पर केवल हस्बैंड वाइफ ही नहीं, टेक और जानवरों से जुड़े हुए तमाम तरह के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन इस समय सबसे ज्यादा ध्यान हस्बैंड वाइफ के फनी वीडियोज खींचते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने देखा होगा कि पत्नियां छोटी-छोटी बात को लेकर पति से शिकायत करती रहती हैं. ऐसे में अक्सर पति परेशान भी हो जाते हैं लेकिन आज के वीडियो में बीवी की डिमांड से परेशान एक पति ने ऐसा मजेदार उपाय निकाला, जिसे जानकर हर कोई हिल कर रह गया है. पत्नी को तो ऐसा झटका लगा है कि शायद वह अगली बार उससे कोई और डिमांड करने से 10 बार सोचेगी.


यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने किया बचपन की दर्दनाक दास्तां का खुलासा, बोली- पिता भी करते थे ऐसा काम


 


जी हां, अक्सर देखा जाता है कि पत्नियां काफी डिमांडिंग होती हैं. यह पति से कई तरह की छोटी बड़ी डिमांड करती रहती हैं. कभी मायके जाने का, कभी बाहर खाना खिलाने का तो कभी रेस्टोरेंट जाने का, तो कभी अपनी फ्रेंड से मिलवाने का आज के वीडियो में भी एक पत्नी ने इसी तरह से जुड़ी कुछ ऐसी जिद की, जिसका पति ने ऐसा रामबाण तोड़ निकाला, जिसके बाद पत्नी बेचारी हाथ मिलते ही रह गई. आप सोच रहे होंगे कि आखिर चालक पति ने ऐसा किया क्या है तो चलिए हम आपको बताते हैं.


हस्बैंड वाइफ से जुड़ा हुआ यह दमदार वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. यह वीडियो महज कुछ सेकंड का है लेकिन लोगों को हंसा हंसा कर परेशान कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पति अपनी पत्नी से पूछता है कि उसकी आखिर क्या इच्छा थी. इसके बाद पत्नी अपने दुपट्टे को मोड़ते हुए बड़े ही उदास मन से कहती है- फ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड की. इसके बाद पति उससे पूछता है कि क्या मैंने तुम्हारी इच्छा पूरी कर दी है. बेचारी पत्नी बेमन से कहती है- हां पूरी कर दी है. इसके बाद महिला का पति जो नजारा दिखाता है, वह देखकर लोगों की तो हंसते-हंसते हालत खराब हुई जा रही है.



दरअसल, पति जैसे ही दूसरी और कैमरा घुमाता है वहां पर दूसरी महिला खड़ी होती है. अब महिला का पति उससे कहता है कि दोस्तों यह मेरी दूसरी पत्नी है और यह मेरी पत्नी की ही दोस्त है. अब यह दोनों एक साथ मिलकर खूब सारा टाइम स्पेंड करें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. पति जैसे ही बात कहता है, देखने वालों की हंसी छूट जाती है.


यह भी पढ़ें- बोल्ड अवतार में दिखीं अजय-काजोल की बेटी न्यासा देवगन, फोटोज देख लोग बोले- DDLJ 2 में आने वाली क्या


 


बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के सुट्टा ग्राम नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. हालांकि यह वीडियो किसी प्रैंक का पार्ट लगता है लेकिन फिर भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.