जूते में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, पैर डालने से पहले ही फुंफकार कर ऐसे दी धमकी, Video वायरल
Cobra Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक कोबरा जूते के अंदर छिपा हुआ बैठा है. कोबरा को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया जाता है तो वह हाथ में छड़ी लेकर उस कोबरा को धीरे-धीरे जूते टीज करता है लेकिन कोबरा अंदर ही बैठा रहता है.
Cobra Viral Video: सभी जानते हैं कि किंग कोबरा कितना ज्यादा खतरनाक और जहरीला सांप होता है. कोबरा का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं तो वहीं कई लोगों के तो सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. सोशल मीडिया पर आप नॉर्मल सांपों के बजाय किंग कोबरा के वीडियोज जमकर देखते होंगे. इनका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं.
वहीं जरा उस शख्स के बारे में जरा सोचिए, जिसके जूते में ही काला किंग कोबरा छुप कर बैठा हुआ हो और उसे पता भी ना हो. इस बारे में सोच कर ही आपके जब रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो उसका क्या हाल हुआ होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर किंग कोबरा से जुड़ा हुआ एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक खतरनाक और जहरीला काला कोबरा एक शख्स के जूते में बैठा हुआ था.
यह भी पढ़ें- 5 बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया पड़ोसी, पति थाने में रो-रोकर लगा रहा गुहार- बीवी ढूंढ दो मेरी
पता लगते ही जब शख्स ने उसे बाहर निकालना चाहा तो उसने वापस उल्टा फुंफकार कर उसको धमकी दी. वह शायद बाहर आना ही नहीं चाहता था. अब आप सोच रहे होंगे कि कोबरा ऐसा कैसे कर सकता है तो चलिए हम आपको उसका वीडियो दिखाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक कोबरा जूते के अंदर छिपा हुआ बैठा है. कोबरा को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया जाता है तो वह हाथ में छड़ी लेकर उस कोबरा को धीरे-धीरे जूते टीज करता है लेकिन कोबरा अंदर ही बैठा रहता है. वह बाहर निकलने की जुर्रत नहीं करना चाहता है.
यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, गलती से दब गया शेयर बटन, सोशल मीडिया में वायरल
स्नेक कैचर लोहे की रॉड से बार-बार उसे छेड़ता है ताकि वह किसी तरह से बाहर निकल आए. बड़ी मुश्किल से किंग कोबरा उस जूते से निकलकर उसे ही डंसने की कोशिश करने लगता है. यह नजारा देख रहे लोगों के तो हक्के बक्के उड़ जाते हैं. उनकी हालत टाइट हो जाती है. आखिर में जब कोबरा जूते से निकलता है, तो स्नेक कैचर तुरंत उसे पकड़ कर एक झोले में भर लेता है. कोबरा को पकड़ने का तरीका वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल में कैद करने लगते हैं हालांकि देखने से पता चलता है कि कोबरा को पकड़ने वाला शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि वह एक बेहतरीन स्नेक कैचर है.
कोबरा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगर स्नेक कैचर कोबरा को न पकड़ता शायद जूते पहने वाले शख्स की जान जा सकती थी. यह वीडियो देखकर लोगों को तो सीख गई है कि जब भी उससे पहले एक बार जरूर कर ले क्या पता उसमें छुप कर बैठा हुआ हो.