इस बात के लिए अपनी पाकिस्तानी बीवी पर भड़का सचिन, सीमा हैदर को सरेआम कहा `झूठी`
Viral Video: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें न जाने कि बात पर सचिन मीणा उनसे नाराज हो है और सरेआम सीमा हैदर को `झूठी` कह दिया है. आप कुछ और समझें, इससे पहले बता दें कि यह लड़ाई की नहीं, बल्कि प्यार की नोंक-झोक है.
Viral Video: राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले सचिन मीणा की पाकिस्तानी बीवी यानी की सीमा हैदर का जिक्र जैसे ही होता है, वैसे ही लोगों को उनके धमाकेदार ठुमके याद आने लगते हैं. ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के इश्क में पड़ी चार बच्चों की मां और पाकिस्तानी हसीना सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई, उसके बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहने लगी.
जैसे-जैसे समय गुजरता गया, वैसे-वैसे टीवी चैनलों में सीमा हैदर के इंटरव्यूज कम होने लगे लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनका जलवा छाया हुआ है. कभी लवर सचिन मीणा के साथ तो कभी अपनी सासू मां के साथ, सीमा हैदर एक से बढ़कर एक वीडियो बना करके चर्चा में बनी रहती हैं.
वहीं, हाल ही में सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें न जाने कि बात पर सचिन मीणा उनसे नाराज हो है और सरेआम सीमा हैदर को 'झूठी' कह दिया है. आप कुछ और समझें, इससे पहले बता दें कि यह लड़ाई की नहीं, बल्कि प्यार की नोंक-झोक है.
दरअसल, वायरल वीडियो में सचिन मीणा और सीमा हैदर घर की छत पर खड़े हैं. दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित के गाने 'दिल तो दिल...ये दिल है मेरा, तेरा घर ये नहीं है' पर बड़े ही प्यार से लिप सिंकिंग करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि हिंदुस्तान आने के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से सनातनी हो गई हैं और सभी तीज-त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाती हैं. वहीं, सीमा हैदर जब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के घर पर कुछ महीनों तक छुप कर रहीं तो लोगों ने सचिन मीना पर भी सवाल उठा दिए.
कई लोगों का कहना था कि सीमा हैदर का कनेक्शन आतंकवादी संगठन से है तो कुछ लोग उन पर ISI का एजेंट होने का आरोप भी लगाने लगे हालांकि सचिन मीणा का कहना था कि वह सीमा हैदर से सच्चा प्यार करता है और दोनों को ऑनलाइन गेम पब खेलते खेलते इश्क हुआ था.