Sachin Meena Viral Video: अब तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि प्यार अंधा होता है. जब लोगों को प्यार होता है तो वह सही गलत में फर्क तो दूर खुद के बारे में भी कुछ नहीं सोच पाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ, शायद पाकिस्तान की सकीना यानी की सीमा हैदर और हिंदुस्तान के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ, जहां ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते इन दोनों का इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि इन दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरानी की बात तो यह है कि सचिन मीणा को चार बच्चों की मां सीमा हैदर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी तक कर ली. इसके बाद सीमा हैदर नेपाल के जरिए होते हुए अवैध तरीके से बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के पाकिस्तान से हिंदुस्तान चली आई और ग्रेटर नोएडा में छिप कर रह रही थी हालांकि सच्चाई खुलने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश एटीएस ने निशाने पर ले लिया और पूछताछ की. फिलहाल सीमा हैदर से पूछताछ जारी है लेकिन जब से वह इंडिया आई हैं, तब से वह पूरी तरह से भारतीय परिवेश में रंग गई है. उन्हें न केवल यहां के तौर तरीके अच्छे लगते हैं बल्कि सारे हिंदुस्तानी त्योहारों को सीमा हैदर बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं हालांकि जब सीमा हैदर इंडिया आए तो उसके बाद कई लोगों ने सचिन मीणा का मजाक उड़ाया. 


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भेजे जाने के नाम पर रोने लगी सीमा हैदर, सचिन मीणा के लिए गाना दर्द भरा गाना


लोगों का कहना है कि सचिन मीणा में आखिर ऐसा क्या है, जो सीमा हैदर उसके लिए दीवानी हो गई. यहां तक की सचिन मीना की कुछ पड़ोसनों ने उन्हें लप्पू, झींगुर तक कह डाला. सचिन मीणा और सीमा हैदर पर तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानियों समेत यहां के लोगों को भी सीमा हैदर ने जवाब दिया है. इस वीडियो में सीमा हैदर ने अपने लवर सचिन मीणा की बॉडी दिखाई है और कहा है- देखो... यह है मेरा सचिन.


यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल


क्या है वायरल वीडियो में
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन मीणा एक जिम में नजर आ रहा है. पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का यह लवर देखने में तो बेहद दुबला पतला है लेकिन ऐसा लगता है कि सीमा हैदर को इंप्रेस करने के लिए वह शायद जल्द ही जिम जॉइन कर सकता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सीमा हैदर का लवर सचिन मीणा एक जिम वाले बंदे के साथ नजर आ रहा है. जहां पर जिम वाला शख्स अपनी बॉडी दिख रहा होता है तो सचिन मीणा भी अपनी बॉडी दिखाना शुरू कर देता है. यह वीडियो सीमा मीणा-सचिन मीणा नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इस पर खूब फनी रिएक्शन दे रहे हैं. 



लोगों ने उड़ाया मजाक- सब डर गए
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि- देख लो पाकिस्तान वालों मेरे सचिन की बॉडी यानी की सीमा हैदर सचिन मीणा की बॉडी पूरे पाकिस्तान वालों को दिखाना चाहती हैं. इस वीडियो को 2000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यहां तक की कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शायद कहीं सचिन मीणा की ऐसी बॉडी देखकर पाकिस्तान वाले डर ना जाएं यानि कि सही तरीके से कहा जाए तो लोग सीमा हैदर का मजाक भी उड़ा रहे हैं इसके साथ ही सचिन मीणा का भी.


यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी


यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'


यह भी पढ़ें- इंटरव्यू देते समय सीमा हैदर संग चुम्मा-चाटी करने लगा सचिन मीणा, एंकर बोला- अरे भाई! कैमरा चालू है