ठंड में हर रोज खाएं घी-रोटी, शरीर में होंगे ये 7 दमदार फायदे
Benefits of Eating Roti with Ghee: अक्सर अपने भारतीय घरों में देखा होगा कि लोग रोटी पर घी लगाकर खाते हैं. यह परंपरा काफी पुरानी है और लोग सेहतमंद रहने के लिए रोटी पर घी लगाकर खाना पसंद करते हैं. कई छोटे परिवारों का तो यह फेवरेट फूड माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी और रोटी का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप ठंड के मौसम में घी रोटी खाते हैं तो आपके शरीर में कौन से दमदार फायदे होते हैं.
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
देसी स्टाइल में रोटी और घी खाने से शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. यह हृदय के लिए अच्छा माना जाता है.
प्रजनन क्षमता मजबूत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो लोग हर रोज घी-रोटी का सेवन करते हैं, उससे पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही प्रजनन क्षमता मजबूत होती है.
स्किन ग्लोइंग
घी कई सारे एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. वहीं, रोटी में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन दोनों के ही सेवन से स्किन की कोशिकाएं हेल्दी रहती हैं.
इम्यूनिटी पावर मजबूत
जो लोग रोटी पर घी लगाकर खाते हैं, उससे उनके शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है. दरअसल इनमें विटामिन डी, विटामिन के और विटामिन ए की प्रचुर मात्रा पाई जाती है.
बोन डेंसिटी बढ़ती
ठंड के मौसम में जो लोग हर दिन की रोटी का सेवन करते हैं, उससे उनकी हड्डियों में होने वाले दर्द और अकड़न से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही हड्डियों में मजबूती आती है और बोन डेंसिटी भी बढ़ती है.
अपच-गैस से राहत
अगर आप सूखी रोटी खाते हैं तो उसके बजाय आपको घी लगाकर खाना चाहिए. इससे पेट में एसिडिटी और गैस-अपच जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं. शरीर का हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने के लिए घी रोटी का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे हार्मोंस बैलेंस रहते हैं.
Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है. इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.