चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए लगाएं 10 रुपये का ये कैप्सूल, सब पूछेंगे खूबसूरती का राज
लड़कियां और महिलाएं अपनी स्किन को चमकाने के लिए कई मार्केट प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं, लेकिन उनकी त्वचा ऐसी की ऐसी ही रहती है. वहीं, आज हम आपको Vitamin E कैप्सूल के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके फेस के दाग-धब्बे और झाइयां दूर हो जाएंगी. विटामिन ई स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इससे स्किन गोरी और टाइट हो जाती है. यह त्वचा का निखारता है और हेल्दी बनाता है.
रात को लगाएं विटामिन ई ऑयल
सबसे पहले आप चेहरे को फेसवॉश से धो लें और एक साफ कपड़े सो पोछकर सुखा लें. अब विटामिन ई ऑयल लें और उसमें 2 बूंद नारियल तेल अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इसे फेस पर अच्छ ले लगाएं और मसाज करें. इसे पूरी रात लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें.
डेड स्किन
विटामिन ई तेल का उपयोग रात को करना चाहिए. इससे चेहरे पर निखार आता है. विटामिन ई का तेल गाढ़ा होता है इसलिए इसे सोने से पहले लगाना अच्छा होता है. इससे डेड स्किन निकल जाती है.
सुबह ना लगाएं
यह तेल सुबह ना लगाएं. इसे लगाकर फेस पर मेकअप करना या सीरम लगाना से चेहर बेकार हो सकता है. इससे स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हो सकती है.
एंटीऑक्सीडेंट
विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. चेहरे पर काले धब्बे और झाइयां होने पर विटामिन ई तेल लगाएं. इससे स्किन जल्दी रिपेयर हो जाएगी.
फटे, सूखे होंठ
फटे, सूखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए विटामिन ई का तेल लगाएं. इससे स्किन दुबारा रिपेयर और नरम हो जाती है. फटे होंठों की वजह से होने वाले दर्द से भी छुटारा मिलता है. इसका उपयोग रात को सोने से पहले करें.