राजस्थान न्यूज: लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं मे खूब उत्साह दिख रहा है. विधानसभा चुनाव के तहत मतदान बूथों पर सुबह से लाइन लगी रहीं. सुबह सर्दी के बावजूद मतदान बूथों पर लोग मतदान करने पहुंचे. मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने को लेकर जहां पोलिंग पार्टियां जुटी रहीं वहीं बूथों पर स्काउट गाइड बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर 1 बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 44.68% मतदान हुआ, जिसमें संगरिया विधानसभा में 42.28 फीसदी, हनुमानगढ़ विधानसभा में 44.99 फीसदी, पीलीबंगा विधानसभा में 46.61 फ़ीसदी, नोहर विधानसभा में 44.2 फीसदी और भादरा विधानसभा में 44.88 फीसदी मतदान हुआ. वहीं APRO राजपाल ने बताया की 1 बजे तक मतदान आंकड़ों के अनुसार हनुमानगढ़ जिला प्रदेश में दूसरे नंबर रहा.


पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने पहुंच रहे है.बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है, ऐसे में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाला हुआ है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें


ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी