Sangaria News : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के मिर्जावाली मेर गांव में 11 अक्टूबर की रात को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र बंद होने के चलते वापस लौटते में सड़क प्रसव होने के मामले में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जावाली मेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया और दोषी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग रखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों का आरोप है कि 11 अक्टूबर की रात्रि को नरमा चुगाई के लिए आए मजदूर परिवार की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई और जब परिजन उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जावाली मेर में लेकर आए तो केंद्र के ताला लगा था और लाइट जल रही थी, काफी देर आवाज लगाने के बावजूद भी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने क्वार्टर नहीं खोला. इसके बाद प्रसूता को गांव के एक आरएमपी चिकित्सक के पास लेकर गए मगर उसने प्रसव करवाने से इनकार कर दिया और इसके बाद सड़क पर ही प्रसूता का प्रसव हुआ.


फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, और रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन है, वहीं इस मामले में पीएचसी मिर्जावाली मेर प्रभारी डॉ. नवीन गांधी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि प्रसूता के साथ आए लोगों ने 11 अक्टूबर की पूरा मामला बताया है.


प्रसूता के परिजनों ने कहा कि उन्होंने पीएचसी स्टाफ क्वार्टर्स के बाहर काफी आवाजें लगाई, केंद्र प्रभारी का कहना है कि आरोपों में सच्चाई नहीं है क्योंकि वो और उनका स्टाफ अपने अपने क्वार्टर्स में मौजूद था, और वो आगे की पढ़ाई के चलते देर रात करीब 1 बजे तक पढ़ते हैं, उन्हें ऐसी कोई आवाज नहीं सुनी. केंद्र प्रभारी चिकित्सक ने प्रसूता के परिजनों और ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से नकार दिया.


रिपोर्टर- मनीष शर्मा


ये भी पढ़ें : क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन