हनुमानगढ़ SP के घर में घुसा किंग कोबरा, नहीं आया सपेरे के हाथ तो बुलाना पड़ा `गुरु`, ऐसे छूटे पसीने
Hanumangarh :
Hanumangarh : हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निवास में आज किंग कोबरा सांप घुस गया. एसपी निवास में खतरनाक सांप घुसने से निवास पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और सपेरे को बुलाया गया मगर सपेरे द्वारा सांप पकड़ में नहीं आया जिसके बाद उसके गुरु सपेरे वकील नाथ को फोन किया गया जो उस समय सूरतगढ़ था और सपेरे वकील नाथ ने सूरतगढ़ से आकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को काबू किया जिस के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान सपेरे वकील नाथ ने कहा कि अधिकारियों के निवास स्थान या कार्यालयों में सांप आने पर उनको बुलाया जाता है ऐसे में उनको भी सिविल डिफेंस की टीम में शामिल किया जाए.
हनुमानगढ़ की अन्य खबर
ओलावृष्टि और बारिश से खराबा
वहीं हनुमानगढ़ जिले में गत दिनों ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसलों का शीघ्र मुआवजा देने और सरसों की सरकारी खरीद में प्रति किसान 40 क्विंटल खरीद की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर हनुमानगढ़ रुक्मिणी रियार को ज्ञापन सौंपा और यह मांग भी रखी की गेहूं और सरसों के समर्थन मूल्य पर खरीद के मामले में अनावश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिसमें किसानों को राहत प्रदान की जाए. इस दौरान भाजपा नेता अमित सहु ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो मजबूरन भाजपा को आंदोलन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें..