लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था कपल, इस बात पर ठनका प्रेमी का माथा..चाकू गोदकर प्रेमिका और अपने 6 महीने के बच्चे का किया मर्डर
Rajasthan Crime: लिव-इन रिलेशनशिप में कपल रह रहा था. जिनका 6 महीने का बच्चा भी था. प्रेमी ने चाकू गोदकर प्रेमिका और अपने 6 महीने के बच्चे का मर्डर कर दिया. जानिए पूरा मामला.
Rajasthan Crime: हनुमानगढ़ जिले के भादरा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ 6 महीने के मासूम बच्चे की हत्या कर दी. लिव-इन रिलेशनशिप में प्रेमी-प्रेमिका रह रहे थे. उनका एक 6 महीने का बच्चा भी था. आरोपी ने 6 महीने के मासूम बच्चे और प्रेमिका का चाकुओं से गोदकर मर्डर कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
कपड़ों पर लगे खून से उसको घटना का अंदेशा
घटना के बाद आरोपी प्रेम गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में घूम रहा था. जहां गोगामेड़ी थाना के हेड कांस्टेबल प्रवीण की नजर आरोपी प्रेम पर पड़ी और उसके कपड़ों पर लगे खून से उसको घटना का अंदेशा हुआ.
हनुमानगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका और बच्चे का किया मर्डर
जिसके बाद हेड कांस्टेबल प्रवीण ने प्रेम से पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी प्रेमिका राधिका और 6 माह के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद हेड कांस्टेबल प्रवीण ने भादरा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद भादरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की.
भादरा थाना अधिकारी भूप सहारण के अनुसार आरोपी प्रेम अपनी प्रेमिका राधिका के साथ लिव-इन में रह रहा था जो आरोपी की मौसी की लड़की ही थी.
गृह क्लेश का कारण विवाद बढ़ा
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच गृह क्लेश का कारण विवाद बढ़ गया. आरोपी की प्रेमिका राधिका ने जब पीहर जाने की बात कही तो आरोपी प्रेम ने उसे मना कर दिया. इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.
मामले में जांच जारी
इसी वजह से आरोपी ने राधिका की और मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं हनुमानगढ़ से पहुंची FSL टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मामले की जांच की जा रही है.
Reporter- Vishwas Kumar