लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
जांच अधिकारी एससी एसटी सीओ प्रहलाद राय ने जांच के बाद दोनों युवकों को देर रात्रि दस्तयाब किया. पूछताछ में दोनो ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया तो पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आज कोर्ट में पेश कर कलयुगी बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने सलाखों के पीछे भिजवा दिया.
Hanumangarh: जिले के जंक्शन थाने में महिला की हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने महिला के बेटे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार किए गए कलयुगी बेटे ने कई सनसनीखेज राज उगले हैं. कलयुगी बेटे ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर खुद की मां को नहर में धक्का देकर मारने की वारदात कबूल की है.
जांच अधिकारी एससी एसटी सीओ प्रहलाद राय ने जांच के बाद दोनों युवकों को देर रात्रि दस्तयाब किया. पूछताछ में दोनो ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया तो पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आज कोर्ट में पेश कर कलयुगी बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने सलाखों के पीछे भिजवा दिया.
यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने
लड़की के प्रेम और नशे ने मारी मति
एससी एसटी सेल सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि हत्यारे सोनू उर्फ हरदीप सिंह नशे का आदी है और किसी अन्य जाति की लड़की से प्रेम प्रसंग में पड़ा हुआ था. सोनू में पुलिस को बताया कि उसकी मां अंतर्जातीय शादी के खिलाफ थी, जिसके चलते वो परेशान हो गया था. उसने अपने दोस्त बादल सिंह रायसिख निवासी सुरेवाला को साथ मिलाकर अपनी मां को बाइक पर बैठाकर नहर में फेंक दिया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच में पुलिस ने सोनू और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. एससी एसटी सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस ने सोनू और उसके दोस्त बादल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.
क्या था मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गत 4 जुलाई को सुरेशिया निवासी राजसिंह ने जंक्शन पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि ट्रक ड्राइवर होने के कारण अमूमन वह कई दिनों तक लंबे सफर पर रहता था. वह 13 जून को अपना ट्रक लेकर घर से रवाना हुआ. 15 जून को दूरभाष पर उसने अपनी पत्नी जसविन्द्र कौर से सम्पर्क करना चाहा परन्तु संपर्क नहीं हुआ. अपने बेटी से बात करने पर राजसिंह को अपनी पत्नी जसविन्द्र कौर के पुत्र सोनू उर्फ हरदीप पुत्र से लड़ झगड़ कर घर से निकल जाने की बात पता चली. इस पर 2 जुलाई को पीड़ित ने जंक्शन थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई.
सूरतगढ़ सिटी थाना से 17 जून को सादुल ब्रांच नहर से अज्ञात लाश के बहकर आने की सूचना जंक्शन पुलिस को मिली. शव के बुरी तरह सड़ जाने के कारण तीन दिन बाद सूरतगढ़ पुलिस ने शव का अन्तिम संस्कार करवा कपड़े शिनाख्त के लिए मालखाना में रखवाए थे. जंक्शन पुलिस की ओर से शिनाख्त करवाए जाने पर राजसिंह ने कपड़े अपनी पत्नी के होने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का शक भी अपने पुत्र सोनू उर्फ हरदीप पर जताया.
पुलिस को राजसिंह ने बताया कि उसका पुत्र नशा करने का आदी था, जिस के लिए उसकी मां जसविन्द्र उसे मना करती थी, वहीं सोनू किसी अन्य जाति की लडक़ी से विवाह करना चाहता था परन्तु मां के इन्कार के कारण वह उससे रन्जिश रखने लगा. जंक्शन पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच एससीएसटी सेल प्रभारी प्रहलाद राय को सौंपी. पुलिस ने जांच के दौरान जब आरोपी पुत्र सोनू उर्फ हरदीप सिंह और उसके साथी बादल सिंह रायसिख निवासी सूरेवाला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने मोटरसाईकिल पर ले जाकर जबरदस्ती सादुल ब्रांच में अपनी मां को गिराने की बात स्वीकार कर ली.
Reporter- Manish Sharma
यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.