Hanumangarh: हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत कोहला में हड्डा रोडी के खिलाफ कोहला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरपंच विमला कांटीवाल ने पंचायत घर के ताला लगाकर व विकास अधिकारी को लिखित में ज्ञापन देकर ग्रामीणों को समर्थन दिया. हड्डा रोडी की समस्या समाधान नहीं होने तक कार्य बहिष्कार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर धरना स्थल पहुंचकर भाजपा नेता अमित सहू व देवेन्द्र पारीक ने भी अपना समर्थन दिया. संघर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए बताया कि नगर परिषद गांव की जिस जमीन पर हड्डा रोडी बना रही है, वह दस बीघा भूमि ग्राम पंचायत कोहला को 1952 से अलॉट हुई है. यहां से प्रशासन को हड्डा रोडी का काम तत्काल बंद करवाना चाहिए. यह हड्डा रोडी कोहला के दस हजार नागरिकों के जीवन को खतरे मे डाल देगी. 2000 वर्ष पुराना बसा हुआ गांव उजड़ जायेगा, यहां के बच्चों के रिश्ते होने बंद हो जायेंगे. हम आंदोलन शांति पूर्वक गांधीवादी तरीके से कानून के दायरे में करेंगे. अगर फिर भी पुलिस या प्रशासन गांव के नागरिकों को झूठा परेशान करेगा तो सारा गांव गिरफ्तारी दे देगा सब एकजुट हैं.


उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि गांव में एक हजार घर हैं. धरने पर हर घर से रोज एक नागरिक धरने पर आयेगा. अगर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री भी चाहेंगे तो भी हड्डा रोडी गांव में नही बनने देंगे, लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजकुमार यादव ने कहा कि नगरपरिषद ने गलत तरीके से अपनी मनमानी करते हुए हड्डा रोडी को कोहला शिफ्ट करवाया गया है. जिसे ग्रामीण कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें- प्रधान पति व पटवारी के बीच अभद्रता का ऑडियो वायरल, धरने पर बैठे पटवारी


संघर्ष समिति के संरक्षक सदस्य हरीराम सुथार ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे. धरने को भाजपा युवा नेता अमित साहू व देवेन्द्र पारीक ने भी संबोधित किया. आज धरने पर सरपंच विमला देवी, सरबती नाई, रूकमा देवी, भागी कंवर, रोशनी कंवर, कौशल्या देवी, संगीता, भूरी कमला, सुमित्रा देवी, रानी देवी, सुलेखा, सुरजा, विद्या, इंद्रा, गिरदावरी, गुड्डी देवी, उप सरपंच विनोद शर्मा, वार्ड पंच राजकुमार शर्मा, वार्ड पंच मनीराम गोदारा, वार्ड पंच सुनिला, वार्ड पंच देवीलाल, पूर्व सरपंच सुमित्रा राबिया, पूर्व डायरेक्टर संतोष शर्मा, पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार, पूर्व सरंपच भागिरथ सुथार, हंसराज सुथार, आत्माराम राबिया, श्याम यादव, कालूराम, सत्यनारायण, मनीराम स्वामी, नेतराम कांटीवाल, अरविंद सुथार, नहर अध्यक्ष अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण जांगू, दिनेश शर्मा, विनोद मूंड, अनकोरी वर्मा, एकता, शारदा, सुनिता ग्रामीण शामिल हुए.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें