Rajasthan News: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल,108 IAS के तबादले, जानिए टीना डाबी की कहां हुई पोस्टिंग और वैभव गलारिया का क्या मिला पद? पूरी लिस्ट
Rajasthan News: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल होने की खबर सामने आई है. 108 IAS के तबादले किए गए हैं. जयपुर में जेडीसी,JDA सचिव और कलक्टर बदले गए हैं.
108 IAS transferred in Rajasthan: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल होने की खबर सामने आई है. 108 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. साथ ही 20 को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. आपको बताते हैं कि टीना डाबी से लेकर वैभव गलारिया तक किस की कहां हुई पोस्टिंग हुई
IAS शुभ्रासिंह-अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
IAS शुभ्रासिंह-अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
श्रेया गुहा- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
भास्कर ए सावंत- प्रमुख सचिव, पीएचईडी
अश्विनी भगत प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामला विभाग
राजेश कुमार यादव प्रमुख सचिव स्वायत्त शासन विभाग
हेमंत कुमार गेरा अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर
गायत्री राठौड- प्रमुख सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग
वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव, UDH,
टी. रविकांत- प्रमुख सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग
सुबीर कुमार- प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
भवानी सिंह देथा- सदस्य,राजस्व मंडल,अजमेर
विकास सीताराम भाले-अध्यक्ष, राजस्थान, सिविल अपील अधिकरण, जयपुर
नीरज के पवन- सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर
रवि जैन- सचिव, पर्यटन विभाग, कला,साहित्य, संस्कृति विभाग
डॉ.समित शर्मा-सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग
रवि कुमार सुरपुर-सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग
आरूषी मलिक-सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
डॉ.जोगाराम- सचिव,सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय
पी.रमेश-सचिव, देवस्थान विभाग
आरती डोगरा-अध्यक्ष, डिस्कॉम्स,राजस्थान, जयपुर
आनंदी- जेडीसी
शुचि त्यागी- सचिव परिवहन विभाग जयपुर
राजन विशाल-सचिव,कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जयपुर
अर्चना सिंह- सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
महेंद्र सोनी-सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
विजयपाल सिंह- आयुक्त, पर्यटन विभाग,जयपुर
शैली किशनानी- अतिरिक्त महानिदेशक, HCM,रीपा. सुषमा अरोड़ा-प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर
रश्मि गुप्ता- संभागीय आयुक्त, जयपुर
कुमार पाल गौतम- DLB डायरेक्टर
घनेंद्रभान चतुर्वेदी-सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर
प्रकाश राजपुरोहित-आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर
जितेंद्र कुमार सोनी- जिला कलक्टर, जयपुर
इंद्रजीत सिंह- प्रबंध निदेशक,रीको.
कन्हैयालाल स्वामी- विशिष्ट शासन सचिव,गृह विभाग. हृदेश कुमार शर्मा- आयुक्त, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता जयपुर.
नलिनी कठौतिया- सचिव,राज्य निर्वाचन आयोग,जयपुर.
राजेंद्र विजय-कार्यकारी निदेशक, RUIDP.
नकाते शिवप्रसाद मदन-आयुक्त, आबकारी विभाग.
भगवती प्रसाद कलाल-प्रबंध निदेशक,खान एवं खनिज निगम लिमिटेड.
अनुपमा जोरवाल-विशिष्ट शासन सचिव, आयोजन विभाग.
हरि मोहन मीणा- जिला कलेक्टर, डीग.
आशीष गुप्ता-IG, मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग, अजमेर.
प्रदीप के गवांडे- जिला कलक्टर, जालौर.
रामावतार मीना जिला कलेक्टर, झुन्झनू.
डॉ.रश्मि शर्मा-आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल.
मनीषा अरोड़ा-आयुक्त, राजस्थान फाऊंडेशन, जयपुर. पुष्पा सत्यानी-आयुक्त,EGS, जयपुर.
पुखराज सेन- एमडी, JCTSL.
श्रुति भारद्वाज- प्रबंध निदेशक, RCDF.
मुकुल शर्मा-जिला कलेक्टर, सीकर.
चिन्मयी गोपाल-आयुक्त, कृषि विभाग जयपुर.
शुभम चौधरी-जिला कलेक्टर, राजसमंद.
डॉ.भारती दीक्षित- मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन.
सुरेश कुमार ओला- आयुक्त उद्यानिकी, जयपुर.
कमर उल जमन चौधरी-संयुक्त सचिव, PHED.
डॉ.भंवरलाल- प्रबंध निदेशक, ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड.
आशीष मोदी-जिला कलेक्टर, चुरु.
पीयूष सांवरिया-आयुक्त, नगर निगम जोधपुर उत्तर. डॉ.अरुण गर्ग-भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, जयपुर.
राजेंद्र वर्मा-ACEO, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी,जयपुर.
अल्पा चौधरी- जिला कलक्टर, सिरोही.
संचिता बिश्नोई- निदेशक, मत्स्य विभाग,जयपुर.
हर्ष सावन सूखा- निदेशक, पब्लिक सर्विसेज.
बाबूलाल गोयल-सचिव,राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग,जयपुर.
किशोर कुमार- जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा.
बचनेश कुमार अग्रवाल-निदेशक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग.
निशांत जैन- सचिव, JDA,
लोकबंधु- जिला कलक्टर, अजमेर.
सौरभ स्वामी-अतिरिक्त आयुक्त,विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय.
पूजा कुमारी पार्थ-संयुक्त सचिव, गृह विभाग, जयपुर. हेमपुष्पा शर्मा-निदेशक,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर.
ओम प्रकाश बेरवा-आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर.
शाहीन अली खान-परियोजना निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी.
आकाश तोमर-कार्यकारी निदेशक, रीको.
अरुण हसीजा-अतिरिक्त आयुक्त, (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग उदयपुर.
मनीष गोयल- संयुक्त सचिव,शिक्षा विभाग जयपुर मातादीन मीणा-निदेशक,प्राच्य, विधा संस्थान, जोधपुर.
कमल राम मीणा- संयुक्त सचिव, PWD,
केसर लाल मीणा-अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग.
हिम्मत सिंह बाहरठ- आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर.
पुरुषोत्तम शर्मा-प्रबंध निदेशक,राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर.
देवाराम सैनी- रजिस्ट्रार, कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर.
अजय असवाल-निदेशक, शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर.
टीना डाबी-जिला कलेक्टर, बाड़मेर.
डॉ.मंजू-जिला कलेक्टर, श्रीगंगानगर.
अर्तिका शुक्ला-जिला कलेक्टर,अलवर.
डॉ.महेंद्र खडगावत-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर.
अपर्णा गुप्ता- सचिव,नगर विकास न्यास, बीकानेर.
अतुल प्रकाश- निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन,जयपुर. डॉ.शिल्पा सिंह- रजिस्ट्रार,सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर.
मयंक मनीष- आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर.
प्रतिभा वर्मा- सीईओ,जिला परिषद जयपुर.
रवि कुमार- उपखंड अधिकारी,जोधपुर उत्तर.
IAS यक्ष चौधरी, प्रीतम कुमार,यथार्थ शेखर,अंशु प्रिया,सक्षम गोयल, दिव्यांश सिंह,श्रद्धा गोमे, मोहित कसानिया, भैसारे शुभम अशोक,सोनिका कुमारी को उद्योग विभाग में लगाया ओएसडी.
20 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज.
शुभ्रा सिंह-अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण (अति. चार्ज)
अभय कुमार- ACS कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग और
ACS इंदिरा गांधी नहर विभाग का अतिरिक्त चार्ज.
अपर्णा अरोड़ा- अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (अति.चार्ज)
श्रेया गुहा- महानिदेशक, OTS (अतिरिक्त चार्ज).
राजेश कुमार यादव-अध्यक्ष, JCTSL (अतिरिक्त चार्ज).
हेमंत गेरा- अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड अजमेर (अति.चार्ज).
गायत्री राठौड- प्रमुख सचिव,चिकित्सा शिक्षा विभाग (अति.चार्ज).
वैभव गालरिया- अध्यक्ष,राजस्थान आवासन मंडल,प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो (अति.चार्ज)
केके पाठक-सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर (अति.चार्ज).
समित शर्मा-सचिव कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक RSLDC (अति.चार्ज).
जोगाराम- सचिव, एवं आयुक्त पंचायतीराज, जयपुर (अति.चार्ज).
पी.रमेश- सचिव, श्रम विभाग और ESI, (अति.चार्ज).
पूनम-आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग अतिरिक्त चार्ज.
शुचि त्यागी-आयुक्त, परिवहन विभाग (अतिरिक्त चार्ज).
राजन विशाल- अध्यक्ष, राज्य बीज निगम लिमिटेड जयपुर,(अतिरिक्त चार्ज)
अर्चना सिंह-आयुक्त, DOIT और प्रबंध निदेशक, राजकॉम्प (अति.चार्ज).
डॉ.जितेंद्र सोनी-कलेक्टर जयपुर ग्रामीण और दूदू का (अतिरिक्त चार्ज).
इंद्रजीत सिंह-आयुक्त, दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जयपुर का (अति.चार्ज).
प्रज्ञा केवलरमानी- संभागीय आयुक्त,उदयपुर और बांसवाड़ा का अति. चार्ज.
डॉ महेंद्र खडगावत-निदेशक, अभिलेखागार विभाग, बीकानेर, अति.चार्ज.
IAS सुधीर कुमार शर्मा का VRS मंजूर.