Jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से बोरवेल के ओपन गड्ढे में एक मासूम गिर गया. दरअसल 11 साल का अक्षित खेल रहा था. खेलते-खेलते फिर वो बोरवेल के गड्ढें में जा गिरा. बच्चे के बचाव के लिए जयपुर से ग्रामीणों और परिजनों की टीम रवाना हो चुकी है. अक्षित को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपूरा गांव है घटना
जानकारों में दूसरे बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी थी. फिरग्रामीणों ने पुलिस व प्रसाशन को इस पूरे मामले की जानकारी दी है.घटना स्थल पर SDM तहसीलदार सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है.बालक को बाहर निकालने को लेकर ग्रामीण भी एसडीआरएफ की टीम के साथ ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं.आपको बता दें कि घटना जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपूरा गांव की है. 



70 फुट की गहराई पर अटकी जिंदगी
जिस बोरवेल के गड्ढें में अक्षित गिरा है वो पहले 300 फुट पर गहरा था. अब 90 फुट का है. इसको भर दिया गया था. बालक करीब 70 फुट पर अटका पड़ा है. परिजनों से बात कर रहा है, और बालक को ऑक्सीजन दी जा रही है. पानी भी पिलाया गया है. मौके से जानकारी मिली है.



ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार पर राजेन्द्र राठौड़ का हमाला, 40 परसेंट की घूस की बात आई सामने,आखिर कौन ले रहा है ये रकम?