Jaipur: सर्व समाज के आह्वान पर आज जयपुर बंद रहा. जयपुर के चार दिवारी से जुड़े बाजारों के साथ-साथ बाहरी मार्केट में भी दुकानों के शटर नहीं खुले. जयपुर के 130 व्यापार मंडलों ने बंद को खुले तौर पर समर्थन दिया. 1400 करोड़ के कारोबार पर असर रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलाबीनगरी के बंद को राजस्थान फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, जयपुर व्यापार महासंघ, ऑल दुकानदार व्यापार संघ, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर व्यापार मंडल समेत सभी मॉल्स और कारोबारी, औद्योगिक संगठनों का समर्थन मिला.


जयपुर में 1 दिन के बंद से 14 सो करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. जयपुर के जोहरी बाजार, चांदपोल, किशनपोल रामगंज बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, एमआई रोड, वैशाली नगर बाजार, खातीपुरा, झोटवाड़ा बाजार, मानसरोवर, सांगानेर बाजार, राजा पार्क, आदर्श नगर बाजार में दुकानें बंद रहीं.


अधिकतर दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी. वहीं कई जगह बंद समर्थक खुली दुकानों को बंद करवाते हुए भी नजर आए. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र राघव का कहना है कि आज के बंद में 1400 करोड़ रुपए का कारोबार सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है. यह बंद उदयपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवार के समर्थन में और न्याय दिलाने की उम्मीद में रखा गया है. उम्मीद है आगे पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरतेगा और ऐसी घटनाओं पर हमेशा के लिए लगाम लग सकेगी.


यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें