Rajasthan News: किशनगढ़ से जयपुर आने में 15 मिनट का बचेगा समय, ट्रैफिक जाम से भी मिलेगी मुक्ति! फ्लाइओवर शुरू
Rajasthan News: किशनगढ़ से जयपुर आने में 15 मिनट का समय अब बचेगा. फ्लाइओवर शुरू होने से ट्रैफिक जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल सकेगी.
Rajasthan News: जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे पर कमला नेहरू नगर पुलिया के पास बने फ्लाइओवर के शुरू होने से लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी. आज (सोमवार, 23 दिसंबर) इस फ्लाइओवर को शुरू कर दिया गया है.
इस फ्लाइओवर के शुरू होने का सबसे ज्यादा फायदा कमला नेहरू नगर के साथ उससे लगती 1 दर्जन से ज्यादा कॉलोनी के करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को मिल सकेगा.
इसके अलावा इस फ्लाइओवर के शुरू होने से किशनगढ़ से जयपुर शहर में जो ट्रैफिक आ रहा है, उसमें करीब 15 मिनट के समय की भी बचत होगी. पहले यहां जाम की स्थिति रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
पुलिया के नीचे कट से एक्सप्रेस-वे को पहले लोगों को पार करना पड़ता था. दूसरी ओर हैवी ट्रैफिक होने की वजह ये यहां जाम की भी समस्या रहती थी. इसी वजह से पुलिया को पार करके मानसरोवर, गोपालपुरा की तरफ जाने में सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को होती थी.
नई पुलिया के शुरू होने की वजह से सर्विस लेन खाली हुई, इसी कारण ट्रैफिक मूवमेंट आसान हुआ. अब नए फ्लाइओवर से किशनगढ़ से जयपुर की ओर आने वाला हैवी ट्रैफिक गुजर रहा है. इसी वजह से पुलिया के नीचे बने कट पर ट्रैफिक जाम की समस्या करीब-करीब समाप्त हो गई है.
NHAI के अधिकारियों की माने तो इस तीन लेन के फ्लाइओवर को बनाने में करीब 8.34 करोड़ रुपए का खर्चा आया. जिसकी लगभग 600 मीटर लम्बाई है. एनएचएआई की एक रिपोर्ट की माने तो पहले 15 मिनट से 25 मिनट तक इंतजार इस फ्लाइओवर के नीचे बने कट को पार करने में करना पड़ता था. अब किशनगढ़ से जयपुर शहर में आने वाले वाहन चालकों का 15 मिनट का समय इस फ्लाइओवर के शुरू होने से बचेगा.