मरुधरा के 22 बांधों में से 16 पानी से लबालब, 82% पर पहुंचा जलस्तर, अब जल संकट का खतरा टला
राजस्थान के बड़े बांध और तलाब सब लबालब हो गए हैं. जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है. राज्य के 22 बड़े बांध जल युक्त हैं. जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है.
Jaipur: राजस्थान के जिन बांधों में भीषण गर्मी में एक बूंद पानी नहीं बचा था,अब उन्ही बांधों पर जमकर खुशियां बरस रही हैं. राजस्थान के 22 बड़े बांधों में से 16 बांध लबालब हैं. इन सभी बांधों में 82 फीसदी जलस्तर पहुंच गया है. ऐसे में अगले साल पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी.
6647 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज
राजस्थान के बड़े बांध और तलाब सब लबालब हो गए हैं. जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है. राज्य के 22 बड़े बांध जल युक्त हैं. जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है.
अभी बांधों में जलस्तर और बढ़ेगा
राणा प्रताप सागर 96%, कोटा बैराज 96% ,जवाहर सागर 71% , माही बजाज सागर 93% ,हारो डैम 100% , गलवा 98%, पार्वती डेम 83% , गुढा डेम 95% पानी आ चुका है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी
हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें