Jaipur : राजधानी के राज्य कर्मचारियों तथा खेलों से जुड़े लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता, कुशल खेल प्रशासक तथा मार्गदर्शक स्व. हनुमान सिंह खंगारोत की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रृदांजलि अर्पित की. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) व राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, तकनीकी कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में जल भवन स्थित यूनियन कार्यालय पर सुबह 11 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Rajasthan: CM गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल-डोटासरा, एक-दूसरे को देख लेने तक की दी धमकी


इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष यश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते यह संघर्ष का समय है इसलिये जनता की सेवा करने के साथ-साथ स्वयं का व अपने परिवार का भी ख़्याल रखे तथा सभी हमेशा मास्क पहने रखे व दो गज दूरी का पालन करे. 


कार्यक्रम संयोजक व कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री राजकुमार कायथ ने बताया कि महासंघ (एकीकृत) से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा राज. जन स्वा. अभि. विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों के साथ-साथ विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने श्रृदांजलि अर्पित की. इनके अलावा ज़्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रृदांजलि दी. यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में श्रृदांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य कर्मचारियों ने अपने प्रिय नेता को श्रृदांजलि अर्पित की. 


उन्होंने बताया कि स्व. श्री हनुमान सिंह जी की जयंती (28 अगस्त) तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर सहित अन्य जिलों में किया जायेगा, इसमें मुख्यत: पक्षियों के लिये परिंदे बांधना, राज्य कर्मचारियों के लिये मेडिकल कैंप व नशामुक्ति शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि प्रमुख हैं.


यह भी पढे़ं- Vaccination को लेकर Satish Poonia का Gehlot सरकार पर हमला, पूछा यह बड़ा सवाल