Rajasthan News: भारत को 200 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं, जिनमें राजस्थान के 27 IPS हैं. शुक्रवार यानि 3 मार्च को  केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आईपीएस अधिकारियों को उनके कैडर दिए गए है. इनमें राजस्थान को भी 6 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं, जिसमें से दो प्रदेश के ही रहने वाले है, वहीं बचे 4 दूसरे राज्यों के हैं. बता दें कि सिविल सेवा के इसी बैच से चुने गए 180 आईएएस में से 24 राजस्थान से चुने गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान को मिले नए 6 IPS अधिकारी 
केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को 6 नए आईपीएस ऑफिसर दिए हैं, जिसमें विशाल जांगिड़ और अजेय सिंह राठौड़ राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं,  आदित्य काकाडे मध्य प्रदेश से है और विनय कुमार डीएच कर्नाटक के रहने वाले हैं. उषा यादव और पंकज यादव हरियाणा राज्य से हैं. फिलहाल राजस्थान में 222 आईपीएस अधिकारियों का कैडर है, जिसमें 194 पद भरे हुए हैं. वहीं, हाल ही में 6 नए आईपीएस अधिकारी मिलने के बाद  इनकी संख्या 200 हो गई हैं. साल 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए सिविल सेवा परीक्षा 27 राजस्थान के रहने वाले हैं, जिसमें विशाल जांगिड़ और अजेय सिंह राठौड़ भी शामिल हैं. वहीं, बाकि बचे 25 आईपीएस अधिकारियों को दूसरे राज्य दिए गए हैं. 


पूरे भारत में राजस्थान का दबदबा, इनकों मिले ये कैडर 
माविश टाक को यूपी
राजकुमार मीना को यूपी
आयुष जैन को गुजरात 
प्रतीभा को गुजरात
आयुष जाखड़ को एमपी 
दिनेश प्रताप सिंह राठौड़ को असम मेघालय 
जीवन देवाशीष बेनीवाल को महाराष्ट्र 
राहुल बंसल को छत्तीसगढ़
रोहन केशान को त्रिपुरा
हार्दिक मीना को केरल 
ईशान सोनी को यूपी
रामकृष्ण सारण को एजीएमयूटी
आयुष यादव को हरियाणा
गगन सिंह मीना को हरियाणा 
विकास मीना को एजीएमयूटी
मातेंद्र कुमार मीना को असम मेघालय
सुलेखा जगरवाल को एजीएमयूटी
जितेंद्र चौधरी को उत्तराखंड
अंशुल नागर को तमिलनाडु
सिद्धार्थ बारवाल को महाराष्ट्र 
राजेश मीना को तेलंगाना 
अन्नू टेटू को असम मेघालय 
अजय कुमार मीना को गुजरात
शुभम मीना को झारखंड 
अशोक मीना को पंजाब 


यह भी पढ़ेंः इस IAS ने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया अपनी सफलता का राज, जानें पूरी कहानी