Jaipur: राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर और महामारी से उपजी आपात परिस्थितियों के बावजूद पिछले डेढ़ माह के अल्प समय में ही बजट में की गई 226 घोषणाओं को क्रियान्वित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में भूखे मजदूरों की पीड़ा, इंदिरा रसोई योजना को लगाया जा रहा पलीता


 


उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे ताकि आमजन को त्वरित लाभ मिल सके. मुख्य सचिव ने बताया कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के क्रम में सभी विभागों के साथ निरंतर समीक्षा बैठकर आवश्यक निर्देश दिए गए.


ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: 'काला दिवस' मनाने की तैयारियों के बीच BJP का पलटवार, कटारिया बोले...


 


आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मुख्य प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित होने के बावजूद आम लोगों के हित को सर्वोपरि रखा गया है. सीएस ने बताया कि 226 बजट घोषणाएं पिछले डेढ़ माह में पूरी कर ली गई हैं. साथ ही वित्त विभाग ने 55 घोषणाओं पर सहमति भी दे दी है. उन्होंने शेष बजट घोषणाओं को भी समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए.
 
(इनपुट-भाषा)