Jaipur: राजस्थान में कोरोना (Corona Pandemic) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के खतरे के बीच राज्य में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मरीज दर्ज होने के साथ-साथ अच्छी संख्या में संक्रमित रिकवर्ड भी हो रहे हैं. आंकड़ों के जरिये राज्य की पिछले दस दिनों की स्थिति देखें तो राजस्थान में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों के कुल 237 नए संक्रमित दर्ज किए गए है और 210 मरीज राज्य में पिछले दस दिनों में रिकवर भी हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सरकार की तीसरी सालगिरह पर CM ने जताई खुशी, बोले- जनता फिर से सत्ता में लाने के मूड में है


राज्य में शनिवार तक कोविड एक्टिव केसेज 259 हो चुके हैं. शनिवार को राज्य में 31 हजार 827 कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से 32 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. खासकर रिस्क कंट्री से ट्रेवल होकर आने वाले यात्रियों का तुरंत कोरोना टेस्ट करके उनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भिजवाए जा रहे हैं ताकि ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट रहा जा सके.