260th martyrdom day of maharaja surajmal : राजधानी जयपुर में आज महाराजा सूरजमल का 260 वां बलिदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. वहीं जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा,उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. अजमेर रोड स्थित DCM पर समारोह आयोजित किया गया. आदर्श जाट महासभा राजस्थान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ.


महाराजा सूरजमल का 260 वां बलिदान दिवस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा आप जो भी सुझाव मुझे देंगे उन सुझाव पर विचार नहीं काम होगा. मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारों से जनता में जोश भरा.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित की


उन्होंने कहा महाराजा सूरजमल के चरणों में शीश नवाता हूं, महाराजा सूरजमल ने दुनिया में एक अच्छे शासक के रूप में अपनी छवि बनाई. देश भर में अगर कोई अजय दुर्ग है तो वह लोहागढ़ दुर्ग है. किसी भी दुश्मन ने भरतपुर की तरफ नजर उठाने की कोशिश नहीं की. महाराजा सूरजमल ने हमारी संस्कृति और सनातन के लिए अपने प्राण न्योछावर करें.


मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा महाराजा सूरजमल ने सभी समाजों के लिए काम किया. सूरजमल सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का काम करते थे. अकाल के समय में उन्होंने सरकारी गोदाम के ताले खोल दिए, किसी भी किसान से अकाल के समय कोई लगान वसूल नहीं किया.


अकाल के समय में उन्होंने सरकारी गोदाम के ताले खोल दिए



सूरजमल के आदर्शों पर हमें आगे बढ़ाने की जरूरत है. राजस्थान सरकार महाराजा सूरजमल के काम को आगे बढ़ाएगी. हमारे पूर्वजों को याद करने का काम हम करेंगे. सूरजमल को जनता पर पूरा विश्वास था. उसी के बल पर वह शासन करते थे. सूरजमल के शासनकाल में कोई जाति धर्म का भेदभाव नहीं था. सभी को समान भाव से देखते थे. जब भी किसी भी राजा ने उनसे मदद मांगी तो सभी राजाओं की उन्होंने मदद के लिए हमेशा हाथ खोला.


ये भी पढ़ें- Maharaja Surajmal Jat : राजस्थान के अजेय जाट महाराज जिन्होने अकबर की कब्र को खोद दिया था


राजस्थान सरकार महाराजा सूरजमल के काम को आगे बढ़ाएगी


पूरे साम्राज्य को साथ लेकर चलते थे, जिससे कभी हार नहीं हुई. जितने भी युद्ध लड़े सभी में सूरजमल ने जीत हासिल की. महाराजा सूरजमल की शरण में जो भी आया वह उनका हो जाता था. जो काम मन में ठान लेते थे उसे पूरा कर के ही मानते थे. भजनलाल शर्मा ने मौजूद जाट समाज को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे प्रदेश से परिचित है.


ये रहे मौजूद


प्रदेश की जितनी भी समस्याएं हैं उनको मुख्यमंत्री जानते हैं. जल्दी प्रदेश की मुख्य समस्याओं को दूर किया जाएगा, जिससे प्रदेश देश की मुख्य धारा में जुड़ेगा. महाराजा सूरजमल के आदर्शों को जीवन में उतारा जाए. पूर्व मंत्री दिगंबर सिंह और सांवरलाल जाट हमेशा महाराजा सूरजमल के आदर्शों पर चले.