राजस्थान में 27 अगस्त को होगी तकनीकी सहायक तृतीय पद की सेकंड फेस की परीक्षा, 9 जिलों के 58 केंद्रों पर तैयारियां शुरू
डिस्कॉम के 9 जिलों के 58 परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण की परीक्षा 20 मई से 26 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी.
Jaipur: तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित होगी. डिस्कॉम के 9 जिलों के 58 परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार 16,824 सफल आवेदक सेकंड फेज की इस परीक्षा को देंगे. यह परीक्षा 1512 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस बार तकनीकी सहायक पद पर नियुक्ति बिजली कंम्पनियों में तकनीकी सहायक-तृतीय भर्ती के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 27 अगस्त को होगी. प्रदेश के सभी 9 जिलों में 58 केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियां चल रही है.
जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती हेतु द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जयपुर डिस्कॉम के प्रबंधक निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने बताया कि तकनीकी सहायक-तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा 04 फरवरी, 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था.
प्रथम चरण की परीक्षा 20 मई से 26 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें सम्मिलित हुए 140992 अभ्यर्थियों में से द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए कुल 16824 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में सूचना 21 अगस्त को दी जाएगी. अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा की जानकारी एसएमएस एवं ई-मेल के द्वारा प्रेषित की जा चुकी है.
पढ़िए जॉब्स न्यूज- REET Answer Key Out: रीट परीक्षा 2022 की आंसर शीट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
IBPS PO Exam 2022: 6432 Bank PO के पदों पर बंपर भर्ती, 22 अगस्त तक कर सकतें हैं, आवेदन
BSF HC Recruitment 2022: बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरी डिटेल
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें