Petrol-Diesel Price: Rajasthan में पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये सस्ता, जानिए आपके जिले का रेट
प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत देते हुए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटाने का फैसला लिया है.
Jaipur : प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत देते हुए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटाने का फैसला लिया है. राजस्थान (Rajasthan Petrol Diesel New Rate) में पेट्रोल 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है. मंगलवार को गहलोत कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट की दरें घटाने का ट्वीट किया. CM गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी. इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये हुआ सस्ता, घटाई गई वैट दर
जयपुर
डीजल-90.71
पेट्रोल-107.10
डूंगरपुर
डीजल-92.48
पेट्रोल-108
चित्तौड़गढ़
डीजल-92.48
पेट्रोल-108
धौलपुर
डीजल-91.25
पेट्रोल-107.71
झुंझुनूं
डीजल-92.50
पेट्रोल-109
नागौर
डीजल- 97.24
पेट्रोल-112.74
उदयपुर
डीजल 90.80
पेट्रोल 107.26
श्रीगंगानगर
डीजल- 95.50
पेट्रोल-116.27
राजसमंद
डीजल-96.23
पेट्रोल-111.66
अजमेर
डीजल-90.85
पेट्रोल-107.25
कोटा
डीजल-92.88
पेट्रोल-107.89
जोधपुर
डीजल-90.52
पेट्रोल-106.87
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के गणित को समझिए, जानिए पहले कैसे महंगा और अब सस्ता हुआ तेल