5 राजयोग इन चार राशिवालों की भर देंगे झोली, 700 साल बाद बना शुभ संयोग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल का बदलना 12 राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालता है. ऐसा ही कुछ 700 साल के बाद अब होने जा रहा है. जब एक साथ 5 राजयोग बनेंगे और 4 राशि के लोगों को मालामाल कर देंगे.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल का बदलना 12 राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालता है. ऐसा ही कुछ 700 साल के बाद अब होने जा रहा है. जब एक साथ 5 राजयोग बनेंगे और 4 राशि के लोगों को मालामाल कर देंगे.
ये पांच राजयोग इस प्रकार से हैं- महाभाग्य, केदार, हंस, मालव्य और चतुष्चक्र. इस संयोग से चार राशियों के लोगों को धनलाभ के साथ ही सम्मान भी मिलेगा और भाग्य हर काम में साथ देगा.
March Horoscope 2023 : मार्च में 4 ग्रहों की बदलेगी चाल, 31 मार्च तक 5 राशियों की बल्ले-बल्ले
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
करियर उड़ान ले रहा है.
बढ़िया जॉब ऑफर मिल सकता है.
आपकी मेहनत रंग लाएगी.
अपने अपनों का भी ध्यान रखें.
आय बढ़ेगी और भौतिक सुख सुविधा भी.
बिजनेस को लेकर की गयी यात्रा सफल होगी.
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आपके लाइफ पार्टनर की तरक्की जल्द होगी.
बिजनेस में बड़ी डील मिल सकती है.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.
आर्थिक हालातों में सुधार होगा.
किसी के साथ मिलकर बिजनेस करने का फायदा होगा. मुगल भी खेलते थे होली, हरम में होते थे खास इंतेजाम, टेसू के फूल से बनते थे रंग
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
अचानक धन लाभ के योग हैं.
नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
प्रमोशन के चांस हैं.
बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है.
ये समय आपके लिये शुभ रहेगा.
मीन राशि (Meen Zodiac)
नौकरीपेशा लोगों की बॉस तारीफ करेंगे.
कोई गुड न्यूज मिलेगी.
बिजनेस में भी मुनाफा होगा.
आत्मविश्वास चरम पर होगा.
सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारिते है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )
16 मार्च से 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, सूर्य और बुध की युति से फिर बनेगा बुधादित्य राजयोग