PM SRI Yojana: पीएम श्री योजना (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत राजस्थान में 716 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा. यह सभी स्कूल माॅडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पूरी भावना समाहित होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 5 सितम्बर 2022 को पीएम श्री योजना शुरू करने की घोषणा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा. इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और ये अनुकरणीय स्कूलों की तरह कार्य करेंगे.


इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगें. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डाॅ. मोहन लाल यादव ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक ब्लाॅक से दो विद्यालय चयनित किए जायेंगे. एक विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा व एक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा का होगा. चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होगी. यू-डाइस प्लस डाटा के आधार पर विद्यालयों का चयन होगा. योजना के तहत निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले विद्यालय चयनित होंगे. विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जायेगा. पोर्टल 1 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ होगा. राज्य द्वारा इनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा.


योजना 2022-23 से 2026-27 तक के लिये मंजूर हुई है., तथा 5 साल के लिए 27 हजार 360 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान है., राजस्थान के लिए लगभग 1500 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान है., योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.


ये भी पढ़ें-


 सचिन पायलट की राह में रोड़ा है गहलोत कैंप की ये तिकड़ी, कांग्रेस आलाकमान को दे रहे हैं चुनौती


सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात