स्मार्ट सिटी मिशन की 7th एनिवर्सरी, `सबका भारत, निखरता भारत` थीम पर हुई सेलिब्रेट
स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि जब 7 साल पहले स्मार्ट सिटी मिशन शुरू हुआ था, तब पूरे देश में जयपुर की रैंकिंग 40वें नंबर पर थी, लेकिन धीरे-धीरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने और बेहतर प्लानिंग के चलते आज हमारी रैंकिग पूरे देश में छठें स्थान पर आ गई.
Jaipur: जयपुर स्मार्ट सिटी की 7वीं एनिवर्सरी मनाई गई. 'सबका भारत, निखरता भारत' थीम पर मनाए गए. इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा और जयपुर नगर निगम ग्रेटर कमीश्नर महेन्द्र सोनी समेत तमाम स्टाफ ने केक काटा और ऑफिस में सजावट की.
इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केवल हैरिटेज कंजरवेंशन ही नहीं बल्कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जा रहा है. इसमें मेडिकल, एज्युकेशन सेक्टर भी शामिल है. आईपीडी टॉवर के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी की तरफ से करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा गणगौरी हॉस्पिटल के एक्सटेंशन का काम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हम करवा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा
इधर एज्युकेशन सेक्टर में कंवर नगर स्थित जमीन पर कॉलेज बनाने का काम चल रहा है. इसके अलावा दरबार स्कूल के रेनोवेशन के अलावा एक महिला कॉलेज का भी निर्माण कार्य वहीं करवाया जा रहा है. हेरिटेज कंर्जवेशन की बात करें तो फसाड़ का काम स्मार्ट सिटी की ओर से करवाया गया. पुरानी हवेलियां, स्कूल, मंदिर के संरक्षण के लिए भी स्मार्ट सिटी ने कई प्रोजेक्ट हाथ में ले रखे हैं, जिन पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि हमने जो ये काम हाथ में लिए है कोशिश है कि अगले साल तक इन्हें पूरा कर सकें, ताकि लोगों को इन प्रोजेक्ट का लाभ मिलना शुरू हो जाए.
स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि जब 7 साल पहले स्मार्ट सिटी मिशन शुरू हुआ था, तब पूरे देश में जयपुर की रैंकिंग 40वें नंबर पर थी, लेकिन धीरे-धीरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने और बेहतर प्लानिंग के चलते आज हमारी रैंकिग पूरे देश में छठें स्थान पर आ गई.