जयपुर में अपराध की 8 बड़ी खबरें, बिजली बिल के नाम लाखों की ठगी, नाबालिग से अश्लीलता
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में कहीं बिजली बिल के नाम लाखों की ठगी की गई, तो कहीं बच्चों के साथ अश्लील हरकत की गई. इसके साथ हीं वृद्ध के साथ मारपीट की गई. यहां पढ़े अपराध की 8 बड़ी खबरें...
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जयपुर से अपराध की 8 बड़ी खबरें सामने आई हैं. पढ़े ये खबरें...
लाखों की ठगी
जयपुर के जामडोली निवासी 63 वृषीय आनंद कुमार पटवा ने कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया कि बिजली का बिल अपडेट नहीं होने का झांसा देकर ठगों ने उसके साथ लाखों की ठगी की. ठगों ने वृद्ध के मोबाइल पर एप इंस्टोल करावाया और उसके बाद उसके खाते से 4 लाख रुपये से भी अधिक रुपये निकाल लिए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.
वृद्ध के साथ मारपीट
जयपुर के देव नगर निवासी 67 वर्षीय अशोक कुमार पारीक ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को टोका तो उसने अपने साथियों को बुलाकर वृद्ध अशोक कुमार पारीक पर हमला कर दिया. साथ हीं, बीच-बचाव में आए वृद्ध के भाई के साथ भी युवकों ने मारपीट की और अज्ञात युवकों पर मारपीट कर चेन तोड़ने और नकदी लूटने के भी आरोप लगाए गए हैं. वहीं, शोर होने व आसपास के लोगों के आने पर चारों युवक वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
बच्चों के साथ अश्लील हरकत
जयपुर के श्रीजी नगर में घर के बाहर खेल रहे बच्चों के साथ अज्ञात युवक ने अश्लील हरकत की. वहीं, बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. बच्चों के परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस बाइक नंबरों के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
ससुराल में विवाहिता का मौत
जयपुर में ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसको लेकर मृतका के परिजनों ने दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, मृतका के परिजनों को ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन कर गुमराह किया और कई घंटों अलग-अलग अस्पतालों में चक्कर लगवाए. ससुराल में पानी के टैंक में मृतका का शव मिलने के बाद पुलिस ने दहेज, हत्या सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. बिंदायका थाना पुलिस ने मृतका के पति बुद्धीप्रकाश सहित ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बदमाशों ने बुजुर्ग के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
जयपुर में बदमाशों ने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल खाते से जीवनभर की जमापूंजी निकाली. बैंक जाने और पासबुक में एंट्री कराने के बाद बुजुर्ग के होश उड़ गए. बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते में जमा 9.50 लाख रुपये निकाल लिए हैं. आकेड़ा डूंगर निवासी 68 वर्षीय बाबू लाल माली ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
व्यक्ति के बैग से लाखों की चोरी
जयपुर में बैंक में कैश निकालने के बाद पासबुक में एंट्री करवा रहे व्यक्ति के बैग से लाखों का कैश चोरी हुई. बैंक में पीड़ित के पीछे लाइन में खड़ी दो महिलाओं ने बैग में से लाखों की राशि चुराने की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के बैग में से 2 लाख रुपये चुराने के बाद दोनों महिलाएं बैंक से फरार हो गई. जाहोता निवासी बिष्णु कुमार ने चौमूं थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुटी है.
अक्षरधाम मंदिर के पास तोड़ी महिली के गले से चेन
जयपुरमें बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा पर जा रही महिला की चेन तोड़ ली. इस वारदात को अक्षरधाम मंदिर के पास अंजाम दिया गया. झुंझूनू निवासी पिंकी चौधरी ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की.
नाबालिग का अपहरण
जयपुर में नाबालिग का अपहरण कर अश्लील हरकत की गई. लक्ष्मीनारायण पुरी से किशोर का अपहरण किया गया था. रामगंज थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के किसान का यह छोरा पहली बारी में परीक्षा पास कर बना था DSP