Dausa: आकस्मिक रूप से होने वाले हादसों के कारण परिवारों पर टूटने वाले वज्रपात से लोगों को राहत देने के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले युवा तबके द्वारा सोशल मीडिया को हथियार बनाकर राहत देने का जो बीड़ा उठाया है उसका शनिवार को सकारात्मक परिणाम देखने को मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के बिलोना कलां ग्राम में हृदय गति रुकने के कारण बाबूलाल प्रजापत की मौत हो गयी थी. परिवार पर संकट गहरा गया. गरीब परिवार पर टूटे वज्रपात से पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर 88251 की राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सुपुर्द की तथा मानवता की एक मिसाल पेश की. 


यह भी पढें: Dausa: सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटा, सामने आया संवेदनहीनता का वीडियो


बिलौना कलां के बाबूलाल प्रजापत का हृदय गति रुकने से दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को आकस्मिक निधन होने से परिवार मे कोई कमाने वाला नही रहा. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें सहारा देने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने परिवार को आर्थिक मदद के लिए स्वर्गीय बाबुलाल प्रजापत बिलौना के नाम से मिशन चलाया गया.


यह भी पढ़ें: पुलिस सुरक्षा के बीच बंटे यूरिया खाद के कट्टे, किसानों को करना पड़ा घण्टों इंतजार


जिसके परिणाम स्वरूप एकत्रित हुई राशि 15 जनवरी 2022 को परिवार के घर जाकर बाबूलाल की पत्नी मनीता देवी को सौंपी गई. 70 हजार रुपये की तीनों बच्चों के नाम एफडी करवाई गई और 18251 रूपये नकद दिए गए. इस अवसर पर रघू शर्मा, पायलट मीणा, वनकेश मीणा , राजेश मीणा फौजी , दीपक वैष्णव ,टिंकू जांगिड़, राकेश गुप्ता, रामजी लाल सैनी ,लड्डू प्रजापत सहित अनेक लोग मौजूद थे. 


सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए इन युवाओं ने बाबूलाल प्रजापत की मौत के बाद अभियान चलाकर पैसे एकत्रित कर उसकी पत्नी को देने की पहल की चहूं ओर तारीफ हो रही है. अन्य लोग भी इन युवाओं की तरह सोच रखे तो निश्चित रूप से दुःख दर्द में हम एक दूसरे का बड़ा सहारा बन सकते हैं.


Reporter: Laxmi Avatar