Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बिजली गिरने, बादल गरजने के साथ इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय मानसून का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिन राजस्थान पर भारी रहने वाले हैं, जिससे कुछ जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने के साथ भारी बारिश का अलर्ट है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय मानसून का दौर लगातार जारी है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश हो रही है.
अगले चार दिन प्रदेश में भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच गया है. यह सिस्टम आज शाम तक कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना बन रही है.
वहीं, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग में भारी और अति भारी बारिश 11 से 13 सितंबर को होने की संभावना है. बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है.
कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रदेश में इस बार मानसून चरम पर है, प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा रही है.