Jaipur: जयपुर के प्री पैक्ड और प्री लेबल गेहूं ,चावल और दालों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव का देशव्यापी विरोध शुरू गया है. जीएसटी काउंसिल के खाद्य उत्पादों से जुड़े अहम फैसलों का राजस्थान के कारोबारी भी विरोध कर रहे है. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चैयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने सोमवार को एक अहम बैठक दिल्ली में बुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

\यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा वीडियो ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते है ? क्या समझा सीकर प्रशासन ?


 इसमें राजस्थान की मंडियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कारोबारियों की इस बैठक में जीएसटी कॉउन्सिल के फैसले का विरोध करते हुए देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की जा सकती हैं.


बता दें कि,  केंद्र सरकार के वर्तमान आदेशों के अनुसार 18 जुलाई से जीएसटी की नई दर लागू कर दी जाएगी. केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में देशभर में 7300 मंडियां, 13 हजार दाल मिल , 9600 चावल मिलों और 8 हजार आटा मिलों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. 


इसमें राजस्थान की 247 कृषि उपज मंडियां, 300 आटा मिले और 150 चावल मिलें विरोध में शामिल होंगी.इसके अलावा देशभर की 30 लाख चक्कियां और 3 करोड़ रिटेल व्यापारियों को भी आंदोलन से जोड़ने की तैयारी है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें