Jaipur : प्रदेश में आईएएस के 52 पद बढ़ाए जा सकते हैं. आईएएस के कैडर रिव्यू को लेकर कार्मिक विभाग के प्रस्ताव पर डीओपीटी की ओर से बैठक आयोजित हुई. जिसमें डीओपीटी ने कैडर रिव्यू को लेकर भेजे प्रस्ताव पर चर्चा की और डीओपी के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कैडर रिव्यू के प्रस्ताव को मंजरी मिलती है,  तो प्रदेश में आईएएस के 365 पद हो जाएंगे. अभी प्रदेश में आईएएस का कैडर 313 पदों का है. सरकार ने आईएएस का कैडर 365 पदों का करने को लेकर डीओपीटी को प्रस्ताव भेजा था. प्रदेश में 2021 से कैडर रिव्यू का प्रस्ताव ड्यू है. अब मामले में डीओपीटी की बैठक के बाद माना जा रहा है कि इन्हे्ं केंद्र सरकार मंजूरी दे सकती है.


प्रदेश में कैडर रिव्यू होने के बाद एक तिहाई पद आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के लिए होंगे. इससे आरएएस को आईएएस में प्रमोशन में भी फायदा मिलेगा. बैठक में मौजूद रहे डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल, जनसंख्या, कर्मचारियों की स्थिति को लेकर अपना फीडबैक दिया है. हालांकि पदों को लेकर अंतिम निर्णय डीओपीटी को करना है.


डीओपीटी पदों में कमीं भी कर सकता है या अभी कैडर रिव्यू के प्रस्ताव को रोक भी सकता है. आईपीएस की बात की जाए तो आईपीएस का कैडर रिव्यू पिछले साल हो गया था, हालांकि आईएफएस का कैडर रिव्यू पिछले कई सालों से अखिल भारतीय स्तर पर पेंडिंग है.


जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज


सिरोही में रेस्क्यू में लगे SDRF के जवान बहे, बूंदी में 8 गांव में बाढ़, जालोर में मूसलाधार बारिश


Chaksu : शवों को दफनाए जाने वाले मोक्षधाम में पानी भरा, रास्ता बंद, इसी पानी से रोजाना गुजर रहे स्कूली बच्चे और लोग