एक सांप ने पूरी रात घरवालों को जगाया, डर के मारे सबका बुरा हाल
सांप को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रात भर घर में रहने वाले लोग सांप के चक्कर में जागते रहे लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया. आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी और गौ रक्षकों को सूचना दी गई.
Chomu: जयपुर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में गायत्री नगर के पास एक नवनिर्मित मकान में करीब 5 फीट लंबा सांप घुस गया. सांप के आ जाने से घर में दहशत का माहौल हो गया.
सांप को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रात भर घर में रहने वाले लोग सांप के चक्कर में जागते रहे लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया. आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी और गौ रक्षकों को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- क्या उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का है अजमेर कनेक्शन! हत्यारों से हुई थी गौहर चिश्ती की मुलाकात
सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी कुंदन सिंह और गौ रक्षक मुकेश सोकिल मौके पर पहुंचे फिलहाल सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया है लेकिन सांप पानी के टैंक में जाकर छुप गया. संसाधनों के अभाव में सांप को पकड़ना मुश्किल हो गया है तो वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक नवनिर्मित मकान का गृह प्रवेश का कार्यक्रम था.
यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.