Aaj Ka Rashifal 01 April 2023 : महीने के पहले दिन शनिदेव की कृपा, जानें मेष से मीन तक का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 01 April 2023 : आज शनिवार का दिन है. आज के दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. आज कामदा एकादशी होने से आज के दिन का महत्व ज्यादा है. आज कैसा रहेगा आपका दिन चलिए बताते हैं
Aaj Ka Rashifal 01 April 2023 : आज शनिवार का दिन है. आज के दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाती है. आज कामदा एकादशी होने से आज के दिन का महत्व ज्यादा है. आज कैसा रहेगा आपका दिन चलिए बताते हैं.
मेष (Aries Rashifal 01 April 2023)
दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है.
कार्य क्षेत्र में किसी बात विवाद हो सकता है.
गुस्से पर काबू रखें तो बेहतर रहेगा.
संतान की तरफ से नुकसान हो सकता है.
नई गाड़ी की खरीद में सावधानी बरते.
परिवार में किसी की नई नौकरी लग सकती है.
वृषभ (Taurus Rashifal 01 April 2023)
आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक है.
कार्यक्षेत्र में लंबे समय से लटका काम आज पूरा हो सकता है.
बिजनेस के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे.
कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ागा.
अपने राज़ किसी को नहीं बतायें.
विवाह की बात हो सकती है.अप्रैल में इस दिन बन रहा गुरु चांडाल योग, अगले 6 महीने इनके लिए होंगे परेशानी भरे
मिथुन (Gemini Rashifal 01 April 2023)
आज दिन सामान्य रहने वाला है.
दोस्तों के साथ पिकनिक आदि पर जाने का मौका मिलेगा.
जीवनसाथी कोई उपहार दे सकता है.
भाइयों की मदद से काम पूरा होगा.
शारीरिक कष्ट हो सकता है.
कर्क (Cancer Rashifal 01 April 2023)
आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है.
आपके बढ़ते खर्च परेशानी का सबब हैं.
आलोचकों की बातों पर ध्यान ना दें.
कामो में रुकावट आज दूर होगी.
बिजनेस संबंधी कामों अनुभवी की सलाह लें.
सिंह ( Leo Rashifal 01 April 2023)
आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है.
कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें.
लेनदेन में आप सावधानी बरतें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसरों को तलाशना हैं.
संतान अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगी.
कन्या (Virgo Rashifal 01 April 2023)
बेवजह की बात पर लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
आपको आपका रुका हुआ धन मिलेगा.
बुजुर्गों से विवाद ना करें.
दिन सामान्य है. Aaj Ka Panchang 01 April 2023 : आज शनिवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
तुला ( Libra Rashifal 01 April 2023)
दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है.
पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कोई उपहार मिल सकता है.
कोई नया प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio Rashifal 01 April 2023)
दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा.
विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
परिवार में खुशी रहेगी.
संतान पक्ष की ओर से गुडन्यूज मिलेगी.
लेकिन कोई पुरानी गलती परिवार के सामने आ सकती है
धनु (Sagittarius Rashifal 01 April 2023)
धनु का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लाएगा.
प्रेमी से कहासुनी हो सकती है.
बिजनेस में मजबूती आएगी.
आय के स्त्रोत बनेंगे.
कार्यक्षेत्र में पहचान बनेगी.
मकर( Capricorn Rashifal 01 April 2023)
आज दिन स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है.
दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी.
लेकिन मन उलझन में रहेगा.
विरोधी परेशान कर सकते हैं.
अचानक लाभ मिल सकता है.
कुंभ (Aquarius Rashifal 01 April 2023)
आज दिन रक्त संबन्धी रिश्तो में मजबूती लेकर आने वाला है.
सरकारी नौकरी करने वालों का ट्रांसफर हो सकता है.
परिवार के लोगों में चल रही अनबन खत्म होगी.
कार्य क्षेत्र की समस्या खत्म होगी.
मीन (Pisces Rashifal 01 April 2023)
दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है.
संपत्ति से संबंधित मामला सुलझ सकता है.
कार्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है.
विद्यार्थियों को मेहनत करनी होगी.