Aaj Ka Rashifal 02 April 2023 : आज रविवार है, आज का दिन सूर्य देव को समर्पित है. आज मीन राशिवालों की लव लाइफ में खटपट तो कार्यक्षेत्र में कर्क राशिवालों के तारीफ होगी लेकिन धनु को तोड़ा सावाधान रहना होगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries Rashifal 02 April 2023) 
आज दिन अनुकूल है.  
काम को दूसरों के भरेसे ना छोड़े.
किसी नए काम के लिए लोन चाहिए तो आज रास्ते खुलेंगे.
बेकार समय की बर्बादी ना करें.
वक्त पर काम का निपटारा करें.


वृषभ (Taurus Rashifal 02 April 2023)  
आज दिन लाभदायक रहने वाला है.
छिपी हुए कला को बाहर निकालेंगे.
 प्रेम संबंध के चलते बड़ा निवेश होगा.
बाहरी व्यक्ति से मन की बात को शेयर नहीं करना है,.
लोग फायदा उठा सकते हैं.


मिथुन (Gemini Rashifal 02 April 2023) 
आज दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है.  
लेकिन सेहत का ध्यान जरूरी है.
काम में भाई से मदद की जरुरत होगी.
सरकारी नौकरी करने वालों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं.


कर्क (Cancer Rashifal 02 April 2023) 
आज का दिन किसी की मदद करेंगे.
ननिहाल पक्ष से बातचीत होगी.
ऑफिस में सराहना मिलेगी.
संतान पर ध्यान दें.


सिंह ( Leo Rashifal 02 April 2023) 
दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. 
विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है.
धार्मिक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा. 
अटका धन मिलेगा.
कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनुभवी की मदद लेंगे.


कन्या (Virgo Rashifal 02 April 2023
बिजनेस के लिये दिन अच्छा है.
ससुराल पक्ष के साथ कोई झगड़ा है तो सुलझ जाएगा.
लेकिन परिवार में कड़वाहट दिखेगी.
बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा.


तुला ( Libra Rashifal 02 April 2023)
आज के दिन पद प्रतिष्ठा मिलेगी.
बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुश्किल हल होगी.
कोई बड़ा पद मिल सकता है.
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे.
उधार लिए धन वापस मिलेगा.


वृश्चिक (Scorpio Rashifal 02 April 2023) 
बिजनेस में रूकावट आ सकती है.
दिन भागदौड़ भरा होगा.
करियर में समस्या का सामना होगा.
उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
सेहत का ध्यान रखें.


धनु (Sagittarius Rashifal 02 April 2023)
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
कानूनी मामले में जीत मिलेगी.
कोई दोस्त घर आ सकता है.
पिता से बात कर अच्छा लगेगा.


मकर( Capricorn Rashifal 02 April 2023)
दिन खास रहेगा.
बेकार की चिंता और खर्च हो सकता है.
लाइफ पार्टनर को शॉपिंग करा सकते हैं.
अपनी जेब का ध्यान रखें.


कुंभ (Aquarius Rashifal 02 April 2023)
दिन मिलाजुला रहेगा.
गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.
कोई पुराना विवाद खत्म होगा.
किसी से उधार ना लें.
संतान से खुशखबरी मिलेगी.


मीन (Pisces Rashifal 02 April 2023) 
दिन बेहतर रहेगा.
रूका काम पूरा होगा.
दोस्त की मदद काम आएगी.
लव लाइफ में लड़ाई हो सकती है.
बिजनेस की परेशानी दूर होगी. 


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश