अपने मोबाइल पर चलाइए पार्टनर का WhatsApp, खुल जाएगी हर पोल, ऐसे करें सेटिंग में बदलाव
बच्चे से लेकर बूढ़ों तक में पॉपुलर WhatsApp की आज बड़ी डिंमांड है. WhatsApp के एक तरफ जहां हजारों फायदे हैं, वहीं, कई जगहों पर इनके नुकासन भी देखने को मिलते हैं. WhatsApp पर आजकल कई लोग स्कैम भी करने लगे हैं. कई बार तो ऐसे अंजान नंबर से फ्रॉड लिंक्स आते हैं कि फोन को हैंग कर देते हैं तो कहीं अश्लील चीजें आ जाती हैं. खैर यह तो अपने ऊपर है कि आप किस तरह से अंजान नंबर को डील करते हैं.
Jaipur: सभी जानते हैं कि आजकल हर किसी के फोन में WhatsApp होता है. बिना WhatsApp किसी का भी काम चलना बहुत ही मुश्किल है. चाहे किसी से बात करनी हो या फिर ऑफिस से जुड़े किसी प्रोजेक्ट्स पर काम करना, WhatsApp एक ऐसा जरिया है, जो कम से कम समय में आपका मैसेज सामने वाले तक पहुंचा देता है.
बच्चे से लेकर बूढ़ों तक में पॉपुलर WhatsApp की आज बड़ी डिंमांड है. WhatsApp के एक तरफ जहां हजारों फायदे हैं, वहीं, कई जगहों पर इनके नुकासन भी देखने को मिलते हैं. WhatsApp पर आजकल कई लोग स्कैम भी करने लगे हैं. कई बार तो ऐसे अंजान नंबर से फ्रॉड लिंक्स आते हैं कि फोन को हैंग कर देते हैं तो कहीं अश्लील चीजें आ जाती हैं. खैर यह तो अपने ऊपर है कि आप किस तरह से अंजान नंबर को डील करते हैं.
यह भी पढे़ं- होटल का कमरा खाली करते समय बैग में भर सकते हैं ये चीजें, नहीं लगेगा चोरी का इल्जाम
अंजान या फ्रॉड नंबर से आए स्कैम में ज्यादातर बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं या फिर बच्चे फंसते हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हम आपको ऐसा आइडिया बताने जा रहे हैं कि आपके प्रिय लोग किसी अप्रिय घटना से बच सकते हैं. इस आइडिया की मदद से आप अपने मां-बाप, दादा-दादी, पार्टनर या फिर बच्चे सबके WhatsApp को खुद से एक्सेस कर सकेंगे और उनकी चैट-मीडिया में जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें कहां-क्या परेशानी है या कौन उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है.
यहां जानिए कैसे दूसरों का WhatsApp अपने स्मार्टफोन-लैपटॉप पर देखें
- WhatsApp हर किसी की प्राइवेसी से जुड़ा है. जब तक सामने वाले की परमिशन न हो, तब तक उसका WhatsApp तो दूर फोन भी कतई नहीं चेक करना चाहिए. सामने वाले का WhatsApp अपने फोन पर लेने के लिए सेटिंग में जाना होता है. इसके बाद आप पार्टनर या परिजन का WhatsApp अपने फोन या लैपटॉप पर ही चेक कर सकते हैं.
- जब आप पार्टनर का WhatsApp खोलते हैं तो सामने राइड साइड में सबसे ऊपर तीन डॉट दिखाई देते हैं. यहां पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको Linked Device ऑप्शन दिखाई देने लगता है. यहां क्लकि करने पर WhatsApp आपको किसी भी डिवाइस को लिंक करने के लिए एक पिन सेट करने की बात कहता है तो आप उसमें मोबाइल पासवर्ड या फिर फिंगर प्रिंट का प्रयोग कर सकते हैं.
- परमिशन देते ही आपके फोन का कैमरा शुरू हो जाएगा और एक QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन देगा. इसके बाद आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में इंटरनेट पर whatsapp-web नाम की वेबसाइट सर्च करनी होगी. फिर web.whatsapp.com खोलना होगा.
- वेबसाइट के खुलते ही आपको एक QR कोड नजर आएगा. फिर आपको सामने वाला QR कोड WhatsApp अकाउंट से स्कैन करना है. इससे जिसका WhatsApp पढ़ना है, वह सामने खुल जाएगा और चैट खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
- बता दें कि आप सामने वाले की चैट तब तक ही पढ़ सकेंगे, जबतक वह अपने फोन से इसे लॉग आउट नहीं कर देता. अगर सामने वाला अपने फोन से लिंक्ट डिवाइस को लॉग आउट कर देता है, तो आपको फिर से यह प्रॉसेस दोहराना होगा.
Note: आपको बता दें कि WhatsApp सभी की प्राइवेट संपत्ति है. बिना सामने वाले की इजाजत के इसे पढ़ना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करने से आप कानूनी जुर्म के हिस्सेदार बन सकते हैं और सजा के भागीदार हो सकते हैं.
यह भी पढे़ं- पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे