आदर्श नगर भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर की सभा,राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया संबोधित
राजस्थान न्यूज: किरोड़ी लाल ने कहा कि रवि नैय्यर एक समाजसेवी हैं और गो सेवक हैं. जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों की उन्होंने आर्थिक मदद की
जयपुर न्यूज: आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में आज जामडोली में सभा का आयोजन किया गया. केशव विद्यापीठ ग्राउंड में विजय संकल्प सभा में आगरा रोड क्षेत्र के जामडोली, सुमेल, विजयपुरा, बगराना आदि इलाकों से लोग पहुंचे. सभा को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित किया.
किरोड़ी लाल ने कहा कि रवि नैय्यर एक समाजसेवी हैं और गो सेवक हैं. जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों की उन्होंने आर्थिक मदद की. पीड़ित परिवारों की बहन-बेटियों का उन्होंने विवाह करवाया. कोरोना में हजारों लोगों को खाना खिलाया. ऐसे सेवाभावी व्यक्ति को जरूर जिताएं. सभा में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, ब्राह्मण समाज के नेता बिरधीचंद शर्मा ने भी संबोधित किया. रवि नैय्यर ने कहा कि आगरा रोड क्षेत्र के लोगों को JDA पट्टे दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
बता दें कि सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के अजीतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के साथ बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करने सहित अनेक मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार घेरा.