Jaipur : राजधानी जयपुर के एक निजी स्कूल में 11वीं की ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो (Pornographic Videos) चलने का मामला आखिरकार 2 सप्ताह के बाद शांत हुआ है. मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने के चलते अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान की ओर से पिछले 2 दिनों से चित्रकूट थाने के बाहर धरना दिया जा रहा था. इस पूरे मामले में अभिभावकों के द्वारा एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी.  कल जब अभिभावक चित्रकूट थाने के बाहर धरने पर बैठे तो पुलिस प्रशासन द्वारा आज स्कूल प्रशासन को बुलाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan: CM गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल-डोटासरा, एक-दूसरे को देख लेने तक की दी धमकी


स्कूल प्रिंसिपल ने थाने पहुंचकर अभिभावकों से वार्ता की. करीब 1 घंटे तक चली सौहार्दपूर्ण वार्ता में अभिभावकों की पांच सूत्री मांगों पर स्कूल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही अभिभावकों ने मांग की है कि जिस बच्चे द्वारा अश्लील वीडियो चलाया गया था उस बच्चे के निलंबन को वापस लिया जाए और उसको हिदायत दी जाए कि ऐसी गलती भविष्य में ना हो. स्कूल प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर अगले 5 दिन में समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया गया है. 


अभिभावक एकता आंदोलन संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि "स्कूल द्वारा वार्ता की पहल करने के चलते अब इस मामले का समाधान हो गया है. इसके साथ ही अभिभावकों की जो अन्य मांगे थी उन पर भी स्कूल प्रशासन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है. यदि निजी स्कूलों द्वारा ऐसे आगे आकर अभिभावकों से वार्ता की जाए तो किसी प्रकार का कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं रहेगा और ना ही टकराव की स्थिति बनेगी."  


वहीं, चित्रकूट थाना अधिकारी पन्नालाल का कहना है कि "इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कल अभिभावक थाने पर आए थे, जिसके बाद स्कूल प्रशासन को भी आज बुलाया गया था. आज स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में सकारात्मक वार्ता हुई है और स्कूल प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. ऐसे में अब अभिभावकों के द्वारा मामले में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है."


यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद स्टूडेंट कैसे होंगे प्रमोट? डोटासरा ने दिया ये जवाब...