घूसकांड के बाद जलदाय विभाग में हलचल तेज, जानें किन प्रोजेक्ट्स पर सरकार की नजर
बेनीवाल के साथ साथ एसीबी ने दलाल कजोड़मल तिवाड़ी, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद शफीक, विनोद सिंह को पकडा. शफीक के घर से एसीबी ने 6 लाख रुपये बरामद किए थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
Jaipur: चीफ इंजीनियर शहरी मनीष बेनीवाल के घूसकांड के बाद में जलदाय विभाग में हलचल तेज हो गई है. एसीबी की कार्रवाई के बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. हाल ही में एसीबी ने मनीष बेनीवाल को 10 लाख 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था.
बेनीवाल के साथ साथ एसीबी ने दलाल कजोड़मल तिवाड़ी, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद शफीक, विनोद सिंह को पकडा. शफीक के घर से एसीबी ने 6 लाख रुपये बरामद किए थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Jaipur: पीएचईडी के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानें क्या था पूरा मामला
हरमाडा-बगराना में पाइपलाइन डालने की एवज में चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को रिश्वत दी थी. एसीबी ने मालवीय नगर मे बेनीवाल को सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. दलाल कजोड़मल 10 लाख रुपये लेकर आया था, ड्राइवर ने पैसे गाडी में रखे तो एसीबी की टीम ने छापा मार दिया और पैसों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी ने पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इन बडे प्रोजेक्ट्स पर सरकार की नजर
जनता तक पानी पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में पीएचईडी के बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. जयपुर में शहर की आबादी तक भरपूर पानी पहुंचाने के लिए 69 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है,जो एक साल बाद चारदीवारी और बाहरी हिस्सों को पानी पिलाने का काम करेगा. इस प्रोजेक्ट से रामनिवास पंप हाउस पर दबाव कम होगा और कई इलाके इस योजना से प्रभावित होंगे. इसके अलावा प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन को लेकर भी सरकार पूरी तरह से गंभीर है. इसके अलावा प्रभावित इलाकों में टेंकर व्यवस्था को खत्म कर सीधे बीसलपुर परियोजना से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है.