बैंक लूट की घटना के बाद बीजेपी नेता रामलाल शर्मा ने सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात
रामलाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार के मुखिया ने अभी भी अपने राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई को छोड़कर कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान नहीं दिया तो हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे.
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी ने दिन-दहाड़े हुई बैंक लूट की घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालत पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना दिखाती है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण सिर्फ अलवर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चुनौती बन गया है.
रामलाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार के मुखिया ने अभी भी अपने राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई को छोड़कर कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान नहीं दिया तो हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.
ऐसे में मुख्यमंत्री ही जब गृह मंत्री हों तो उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. रामलाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं का दोहराव नहीं हो, इस पर सरकार को फोकस करते हुए कानून व्यवस्था को पुख्ता करना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें