Video: Jaipur के कॉलेज में हिजाब पर बवाल के बाद छात्रा ने बताया- क्यों पहना बुर्का?
राजधानी के पास एक चाकसू स्थित एक निजी कॉलेज में बुर्का (burqa) पहनकर आई छात्रा आशिफा ने कहा- बुर्का पहनना हमारे मजहब में है. मैं लगातार 2 साल से बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही हूं.
Jaipur: राजधानी के पास एक चाकसू स्थित एक निजी कॉलेज में बुर्का (burqa) पहनकर आई छात्रा आशिफा ने कहा- बुर्का पहनना हमारे मजहब में है. मैं लगातार 2 साल से बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही हूं. दो साल में किसी ने बुर्का पहनकर आने से नहीं टोका, अब क्यों टोक रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Jaipur के एक कॉलेज में Hijab पहनकर पहुंची छात्रा, रोक-टोक के बाद मचा बवाल
छात्रा ने आगे कहा- ' मैं तो बुर्का पहनकर ही कॉलेज जाउंगी. कोई नहीं रोक सकता'. वहीं दूसरी तरफ कॉलेज में एडमिशन के वक्त शपथ पत्र में पहला बिंदु था कि
यूनिफॉर्म व आई कार्ड के साथ ही कॉलेज आना होगा. इनके बिना आने पर 100 रुपए जुर्माना देना होगा. शपथ पत्र पर आशिफा व फिजा बानो सहित तमाम छात्र-छत्राओं के हस्ताक्षर हैं.
यह भी पढ़ें: Hijab Case: Rajasthan के टोंक जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
बताया जा रहा है कि कॉलेज में 8 साल से लागू यूनिफॉर्म कोड है. वहीं कॉलेज प्रशासन का मानना है कि बीए थर्ड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा दो साल से यूनिफॉर्म पहनकर आ रही है. इध जैसे ही छात्राएं बुर्का में आई तो यूनिफॉर्म के टोकने पर विवाद हो गया. कॉलेज में बुधवार को समुदाय विशेष की छात्राएं बुर्का पहनकर आई थीं. इधर छात्राओं के परिजनों ने नाराजगी दिखाते हुए कॉलेज में हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया. गौरतलब है कि कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब और बुर्का पर विवाद शुरू हुआ जिसका प्रभाव धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों में देखा जा रहा है.