AIIMS Delhi Recruitment 2022: दिल्ली एम्स से साइबर अटैक के बाद अब एक अच्छी खबर है, दिल्ली एम्स ने साइकोलॉजिस्ट,रक्त आधान अधिकारी,जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सा भौतिक विज्ञानी,सहायक आहार विशेषज्ञ, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय समेत कुल 254 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसलिए राजस्थान के जो युवा दिल्ली एम्स के साथ अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं उनके लिए ये बेहतर अवसर हो सकता है. आधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट recruitgrpabc2022.aiimsexams.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यहां भर्ती प्रक्रिया से संबंधित डिटेल इनपुट बताए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तिथि
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस AIIMS दिल्ली की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 19 दिसंबर 2022 तक ही आवेदन करने का मौका दिया गया है. इसलिए समय से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन करलें. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. 


ये होगी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है. आप जिस भी पद के लिए योग्यता रखते हैं उस पद पर आवेदन करें. जबकि उम्मीदवारों कि आयु सीमा 27 वर्ष से 45 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए. खास बात यह है कि हर भर्ती प्रक्रिया की तरह इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. 


इन पदों में दिल्ली एम्स में होगी यह भर्ती (AIIMS Recruitment 2022)
चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय, जूनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट,स्टोर कीपर,  कनिष्ठ अभियंता (ए/सी एवं संदर्भ), तकनीशियन (रेडियोथेरेपी), सांख्यिकीय सहायक, नेत्र तकनीशियन ग्रेड, तकनीशियन (रेडियोलॉजी), फार्मासिस्ट जी.डी., जूनियर फोटोग्राफर, ऑपरेशन थियेटर सहायक, स्वच्छता निरीक्षक जी.डी.,न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टेनोग्राफर,दंत तकनीशियन ग्रेड, सहायक वार्डन, सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड 2 कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक,



चिकित्सा भौतिक विज्ञानी, साइकोलॉजिस्ट,रक्त आधान अधिकारी,जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सा भौतिक विज्ञानी,सहायक आहार विशेषज्ञ, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय , रक्त आधान अधिकारी,
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, प्रोग्रामर, छिड़काव करने वाला, सहायक आहार विशेषज्ञ समेत अन्य पद हैं.


ये भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022: रेलवे में राजस्थान के 10वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 17 दिसंबर तक करें आवेदन