Jaipur: एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान यहां पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम राजस्थान के सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आज यहां पर हम लोग 6 सदस्यों की एक कोर कमेटी का ऐलान कर रहे हैं. वहीं, जुलाई के अंत तक पार्टी की पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज ख्वाजा हसन मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अली की दरगाह को लेकर बयानबाजी की जा रही है लेकिन कांग्रेस का एक भी नुमाइंदा पूरे मामले में नहीं बोल रहा. वहीं उन्होंने कहा कि आज युवाओं के बीच एआईएमआईएम की लोकप्रियता काफी ज्यादा नजर आ रही है, इसलिए हम एआईएमआईएम को महज अल्पसंख्यकों की सीटों तक पार्टी तक ही सीमित नहीं रखें.


कोर कमेटी का गठन किया गया 
राजस्थान में एआईएमआईएम की कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे जोधपुर के जमील अहमद अध्यक्ष, अलवर के इमरान खान, झुंझनू के एडवोकेट जावेद खान, जयपुर की निदा कासमी, एडवोकेट मुजाहिद अली नकवी, एडवोकेट कासिम जुबेरी टोंक को जगह दी गई है.
कमेटी के सदस्य जुलाई के आखिरी हफ्ते तक असदुद्दीन ओवैसी को अपनी रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट के बाद राजस्थान में पार्टी के पदाधिकारियों का ऐलान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- कुएं ने उगले 2 मासूमों समेत 3 विवाहिताओं के शव, फफक-फफक कर रो पड़े देखने वाले


यह भी पढ़ें- राजस्थान के मनरेगा में 100 दिन के रोजगार पर संकट, हड़ताल पर हैं संविदाकर्मी