Jaipur: राज्यों में विकास का पैमाना या मानक का अंदाजा लगाने के लिए बीस सूत्रीय कार्यक्रम में उसके प्रदर्शन को बड़ा आधार माना जाता है. नीति आयोग ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक राज्य सरकारों को लक्ष्य दिए थे और उसके अनुसार पूरे वर्ष को चार तिमाही में बांटकर जिलों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है. जिसमे जैसलमेर और सिरोही जिला आखिरी पायदान पर हैं. वहां के कलेक्टरों के सामने रैंकिंग सुधारना बड़ी चुनौती है. आइए जानते हैं कि इस रैंकिंग के अनुसार कौन से जिले हैं टॉप पर और कौन से जिले पहुंचे निचले पायदान पर हैं. अब IAS टीना डाबी के सामने अपने जिले की रैंकिंग सुधारना एक बड़ी चुनौती होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैंकिंग को लेकर बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि सभी कलेक्टरों को सभी बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आने वाले 3 महीनों में 17 जिलों के दौरे कर वहां बीसूका के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी.


  • जिलों की रैंकिंग ए,बी,सी,डी इन चार श्रेणियों में बांटकर की गई है.

  • इसके तहत 36 में से 32 अंक हासिल करके अलवर,भीलवाड़ा,चूरू, झुंझुनूं और सीकर पहले पायदान पर आने में सफल हुए हैं.

  • इन जिलों ने 88.89 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है.

  • भरतपुर 86.11 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके छठे स्थान पर आया है.

  • इसी तरह बारां और पाली को सातवां स्थान मिला है.

  • अजमेर,दौसा,जोधपुर और टोंक 80 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल करके नौवें स्थान पर हैं. सीएम गहलोत का गृह जिला जोधपुर को नौवां स्थान मिला है.

  • बाड़मेर,धौलपुर,डूंगरपुर और हनुमानगढ़ और कोटा को 77 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल करने पर 13 वां स्थान मिला है.

  • बीकानेर 75 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके 18 वां स्थान पाने में सफल रहा है.

  • वहीं राजधानी जयपुर सहित जालोर,करौली,नागौर,राजसमंद ये पांच जिलों को 19 वां स्थान मिला है.

  • इन लक्ष्यों को पाने में सिरोही सबसे फिसड्डी रहा है और 36 में से 22 अंकों और 61.11 प्रतिशत हासिल करके उसने जैसलमेर के साथ सबसे निचला 32 वां पायदान ही पाया है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- बेहद दिलकश हैं टीना डाबी के EX पति की मंगेतर महरीन काजी की ये तस्वीरें, आप भी कहेंगे- नजर न लग जाए


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट