Jaipur: राजधानी जयपुर में तय समय बाद शराब की दुकानें खुलने और अवैध रूप से रेस्टोरेंट-ढाबों में शराब परोसने की शिकायत पर पुलिस एक सप्ताह के लिए शहर में खास अभियान चला रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर साउथ पुलिस ने विशेष अभियान चला कई जगहों पर छापेमारी की. डीसीपी जयपुर साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि मानसरोवर इलाके में लगातार कई जगहों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा करने और रेस्टोरेंट-ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायतें मिल रही थी. साउथ पुलिस के करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर दबिश दी. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया.


यह भी पढ़ें-गैंगस्टर मुख्तार मलिका का मिला शव, गैंगवार फायरिंग में थे लापता


पुलिस ने जांच के बाद शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और शराब पीकर उत्पात मचाने सरीखे मामलों में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब तक शहर में अभियान को लेकर 2 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चूकी है. अभियान के दौरान पुलिस की शहर में कार्रवाई जारी रहेगी.