अलर्ट! त्योहारी सीजन बीच डेंगू-स्क्रब टाइफस तेजी से पसार रहा पैर, सामने आए इतने मामले
Jaipur: अलर्ट! त्योहारी सीजन बीच डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्क्रब टाइफस और स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है.
Jaipur: राजस्थान के लोग इन दिनों मौसमी बीमारियों की जद में हैं. डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्क्रब टाइफस और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां इन दिनों आमजन को दर्द दे रही हैं. बारिश के बाद और बदलते मौसम में हर घर में कोई ना कोई बीमार पड़ रहा हैं. जिसमें वर्तमान में सबसे ज्यादा मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू का खतरा बढ़ रहा हैं. डेंगू सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है और एक बार अगर किसी को डेंगू हो रहा हैं तो लंबे समय तक मरीज के शरीर में परेशानी बनी रहती हैं.
लापरवाही के चलते यह बीमारियां जान तक ले रही हैं. कोरोना से मौतों का सिलसिला रुका तो डेंगू और स्क्रब टायफर और स्वाइन फ्लू ने जान लेना शुरू कर दिया. वहीं स्क्रब टायफस भी पीछा नहीं छोड़ रहा हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा डेंगू ने परेशान कर रहा हैं.सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि डेंगू को ब्रेक बोन फीवर कहा जाता हैं. इसमें स्वयं सावधानी बरत कर ही बचाव संभव हैं. किसी भी तरह की बुखार या कोई भी बीमारी का लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेंं. स्वयं कोई भी दवा नहीं लेंवे. क्योंकि एक सी बीमारियों के लक्षण की कई बीमारियां अभी एक साथ परेशान कर रही हैं.
बीमारी पॉजिटिव मौत
डेंगू 5581 06
स्वाइन फ्लू 352 11
स्क्रब टायफस 1405 15
मलेरिया 980 00
चिकनगुनिया 159 00
ये भी पढ़े..
राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम
वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर